zakir-naik-news:-मलेशिया-के-प्रधानमंत्री-बयान-पर,-जाकिर-नाइक-के-प्रत्यर्पण-की-संभावना-बढ़ी
Zakir Naik News: मलेशिया के प्रधानमंत्री जाकिर नाईक अभी भारत दौरे पर हैं. उन्होंने मगंलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की है. इसके साथ ही उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है. इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मलेशिया में रह रहे जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के बारे में पूछा गया. इसका सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर नाईक के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मुहैया कराए जाएंगे तो इस पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे से दोनों देशों के संबंध प्रभावित नहीं होने चाहिए. Also Read: JSSC : PGT रिजल्ट में कई गड़बड़ियां, 100 अंक के पेपर में अभ्यर्थी को मिले 252, CBI जांच की मांग मलेशिया के पीएम बोले पर्याप्त साक्ष्य मुहैया कराए गए तो होगी कार्रवाई मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहीम से जब एक कार्यक्रम में मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम से विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के प्रत्यपर्ण बारे में सवाल पूछा गया. इस सवाल का जवाब देते हुए अनवर इब्राहीम ने कहा,”अगर नाइक के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मुहैया कराए जाएंगे तो इस पर कार्रवाई की जाएगी.” इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार जाकिर नाइक के मामले में सौंपे जाने वाले सभी साक्ष्यों का स्वागत करेगी. हम आतंकवाद से निपटने को लेकर भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.” जाकिर नाईक 2016 में भाग गया था मलेशिया बता दें की जाकिर नाईक पर कट्टरता फैलाने के और धनशोधन के आरोप हैं और एनआईए इसके खिलाफ जांच कर रही है. जाकिर 2016 में मलेशिया चला गया और वापस नहीं लौटा. भारत मलेशिया सरकार से उसे लगातार सौंपे जाने की मांग कर रहा है. इसके अतरिक्त मलेशिया के साथ भारत की प्रत्यर्पण संधि भी है. अब मलेशिया के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि भारत सरकार जोरदार तरीके से इस मामले को उठाएगी लेकिन संयुक्त बयान में भी यह मुद्दा शामिल नहीं है. Also Read: Kolkata Doctor Murder Case: आरजी कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों का 12वें दिन प्रदर्शन जारी, सेवाएं रहीं प्रभावित

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Zakir Naik News: मलेशिया के प्रधानमंत्री जाकिर नाईक अभी भारत दौरे पर हैं. उन्होंने मगंलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की है. इसके साथ ही उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है. इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मलेशिया में रह रहे जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के बारे में पूछा गया. इसका सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर नाईक के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मुहैया कराए जाएंगे तो इस पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे से दोनों देशों के संबंध प्रभावित नहीं होने चाहिए.

Also Read: JSSC : PGT रिजल्ट में कई गड़बड़ियां, 100 अंक के पेपर में अभ्यर्थी को मिले 252, CBI जांच की मांग

मलेशिया के पीएम बोले पर्याप्त साक्ष्य मुहैया कराए गए तो होगी कार्रवाई मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहीम से जब एक कार्यक्रम में मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम से विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के प्रत्यपर्ण बारे में सवाल पूछा गया. इस सवाल का जवाब देते हुए अनवर इब्राहीम ने कहा,”अगर नाइक के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मुहैया कराए जाएंगे तो इस पर कार्रवाई की जाएगी.” इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार जाकिर नाइक के मामले में सौंपे जाने वाले सभी साक्ष्यों का स्वागत करेगी. हम आतंकवाद से निपटने को लेकर भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.”

जाकिर नाईक 2016 में भाग गया था मलेशिया बता दें की जाकिर नाईक पर कट्टरता फैलाने के और धनशोधन के आरोप हैं और एनआईए इसके खिलाफ जांच कर रही है. जाकिर 2016 में मलेशिया चला गया और वापस नहीं लौटा. भारत मलेशिया सरकार से उसे लगातार सौंपे जाने की मांग कर रहा है. इसके अतरिक्त मलेशिया के साथ भारत की प्रत्यर्पण संधि भी है. अब मलेशिया के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि भारत सरकार जोरदार तरीके से इस मामले को उठाएगी लेकिन संयुक्त बयान में भी यह मुद्दा शामिल नहीं है.

Also Read: Kolkata Doctor Murder Case: आरजी कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों का 12वें दिन प्रदर्शन जारी, सेवाएं रहीं प्रभावित