world-highest-railway-bridge:-दुनिया-के-सबसे-ऊंचे-रेलवे-पुल-पर-750-मीटर-लंबे-तिरंगे-के-साथ-निकाली-गई-रैली,-देखें-वीडियो
World Highest Railway Bridge: जम्मू-कश्मीर के रियासी में स्वतंत्रता दिवस से पहले चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर 750 मीटर लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा रैली निकाली गई. रैली में बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र शामिल हुए. तिरंगा के साथ वंदे मातरम के नारे भी लगाए गए. देशभर में मनाया जा रहा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का तीसरा संस्करण 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नौ से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है. इसी सिलसिले में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज में रैली निकाली गई थी. रेल ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर चिनाब रेल ब्रिज की ऊंचाई नदी तल से 359 मीटर है. इस ब्रिज का निर्माण कोंकण रेलवे और उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के तहत किया गया है. ट्रेन 7 स्टेशनों से होकर बारामुला पहुंचेगी. उधमपुर से बारामुला तक रेल लाइन जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से बारामुला तक रेल लाइन तैयार की जा रही है. जिसका नाम उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट दिया गया है. इस रेल लिंक के निर्माण से कश्मीर घाटी का शेष भारत के साथ सीधा रेल संपर्क होगा. इसकी कुल लंबाई करीब 272 किलोमीटर है. दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज की खासियत 1.3 किलोमीटर लंबा है यह पुल 785 मीटर हिस्सा चिनाब वैली पर बना 18 खंभे पुल में कुल मिलाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन 27000 टन से भी ज्यादा स्टील की खपत हुई पुल में रक्षाबंधन पर झारखंड सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

World Highest Railway Bridge: जम्मू-कश्मीर के रियासी में स्वतंत्रता दिवस से पहले चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर 750 मीटर लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा रैली निकाली गई. रैली में बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र शामिल हुए. तिरंगा के साथ वंदे मातरम के नारे भी लगाए गए.

देशभर में मनाया जा रहा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का तीसरा संस्करण 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नौ से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है. इसी सिलसिले में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज में रैली निकाली गई थी.

रेल ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर चिनाब रेल ब्रिज की ऊंचाई नदी तल से 359 मीटर है. इस ब्रिज का निर्माण कोंकण रेलवे और उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के तहत किया गया है. ट्रेन 7 स्टेशनों से होकर बारामुला पहुंचेगी.

उधमपुर से बारामुला तक रेल लाइन जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से बारामुला तक रेल लाइन तैयार की जा रही है. जिसका नाम उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट दिया गया है. इस रेल लिंक के निर्माण से कश्मीर घाटी का शेष भारत के साथ सीधा रेल संपर्क होगा. इसकी कुल लंबाई करीब 272 किलोमीटर है.

दुनिया के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज की खासियत 1.3 किलोमीटर लंबा है यह पुल
785 मीटर हिस्सा चिनाब वैली पर बना
18 खंभे पुल में कुल मिलाकर
100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
27000 टन से भी ज्यादा स्टील की खपत हुई पुल में

रक्षाबंधन पर झारखंड सरकार ने दिया बड़ा तोहफा