पंजाब में बाढ़ से अब तक 41 लोगों की मौत
पंजाब में हाल में ही आई बाढ़ से अब तक 41 लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ के कारण 1616 लोग राहत शिविरों में दिन बिताने को मजबूर हो गये हैं. प्रदेश के तरनतारन, फिरोजपुर, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, होशियारपुर, रूपनगर, कपूरथला, पटियाला, मोगा, लुधियाना, एसएएस नगर, जालंधर, संगरूर, एसबीएस नगर, फाजिल्का, गुरदासपुर, मानसा, बठिंडा और पठानकोट समेत 19 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. जलमग्न क्षेत्रों से 27286 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने बताया कि बारिश और बाढ़ के कारण पंजाब में करीब 16 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है. क्षति में बिजली के खंभों का उखड़ना, ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचना और सब स्टेशन में बाढ़ का पानी भरना शामिल है.
Comments