mumbai Weather ForecastSocial Media
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने लगातार भारी बारिश को देखते हुए मुंबई में अपना ‘रेड अलर्ट’ शुक्रवार सुबह 8: 30 बजे तक बढ़ा दिया है. आपको बता दें कि शुरुआती चेतावनी बुधवार को जारी की गई थी जो विभाग आगे बढ़ाता जा रहा है. मौसम विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने गुरुवार को शहर में ‘भारी से अत्यधिक भारी बारिश’ का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी की ओर से ‘रेड अलर्ट’ जारी होने के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने सभी सरकारी तथा निजी स्कूल और कॉलेज की छुट्टी घोषित कर दी है.
Weather alert telanganafile
तेलंगाना की मुख्य सचिव ए शांति कुमारी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने के चलते प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. राज्य के कई जिलों, विशेषकर उत्तरी तेलंगाना में, कल रात से लगातार बारिश हो रही है. इन जिलों में 30 से 40 सेमी तक बारिश दर्ज की गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग केंद्र ने दोपहर अपनी विशेष रिपोर्ट में कहा कि विकाराबाद, सांगारेड्डी, मेडक में कुछ स्थानों पर 27 जुलाई को दोपहर एक बजे से 28 जुलाई की सुबह साढ़े आठ बजे तक भारी से बहुत भारी और अति भारी बारिश (24 सेमी से अधिक भारी) होने की संभावना है.
Weather alert up rajasthan chhattisgarhpti
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, तेलंगाना, विदर्भ, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं.
Weather alert jharkhand and biharpti
स्काइमेट वेदर के अनुसार, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दक्षिणी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, केरल, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं गुजरात, झारखंड, दक्षिणी हरियाणा, बिहार, दक्षिणी पंजाब, लक्षद्वीप, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है.
Weather alert odishapti
स्काइमेट वेदर के अनुसार, सुचिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तरी आंध्र प्रदेश और इससे सटे दक्षिणी ओडिशा पर है. संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, गुना, जबलपुर और रायपुर से होकर गुजर रही है, जो उत्तरी आंध्र प्रदेश और उससे सटे दक्षिण ओडिशा पर एक अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव वाले क्षेत्र के मध्य में है, और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जाती है.
Weather alert jharkhandpti
मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों के लिए 29 जुलाई से 31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने बृहस्पतिवार (27 जुलाई) को स्पेशल बुलेटिन जारी करके कहा कि सूबे के कई जिलों में तीन दिनों तक भारी बारिश होगी. बुलेटिन के मुताबिक, 29 जुलाई को प्रदेश के पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है.
weatherWeather ForecastPublished Date
Thu, Jul 27, 2023, 6: 59 PM IST
Comments