गुरुवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार में AQI 440, नरेला में 460,जहांगीरपुरी में 503, सोनिया विहार में 433, बवाना में 495, मुंडका में 461,ओखला में 416, पंजाबी बाग में 470,आरके पुरम में 417 स्तर पर रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली NCR में अब ठंड ने दस्तक दे दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले चार दिनों के दौरान हल्के कोहरे जैसी स्थिति बने रहने की उम्मीद है.
Comments