मुख्य बातें
Weather Forecast Updates Today LIVE: झारखंड में सुबह-शाम ठंड लग रही है. हालांकि पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां मौसम शुष्क नजर आया. आईएमडी ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी में ‘‘सामान्य बारिश’’ होने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और उत्तरी बर्फीली हवाओं के कारण राजस्थान में लोगों को ठंड परेशान करेगी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्यभर में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. जानें बिहार-एपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
लाइव अपडेट
Thu, Feb 2, 2023, 11: 41 AM IST
तीन चार दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में बुधवार को अजमेर, उदयपुर बाड़मेर, जोधपुर समेत कई शहरों में रात का तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि आगामी तीन चार दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है और उत्तरी हवाओं के प्रभाव से गलन के चलते रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
Thu, Feb 2, 2023, 10: 21 AM IST
राजस्थान में लोगों को गलन का अहसास
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और उत्तरी बर्फीली हवाओं के कारण राजस्थान में लोगों को गलन का अहसास हो रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने आगामी चार दिन तक मौसम के साफ रहने और रात के तापमान में कमी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
Thu, Feb 2, 2023, 9: 27 AM IST
राजधानी लखनऊ में फरवरी का महीना शुरू होते ही ठंड से राहत मिलने लगी है. आज सुबह की शुरुआत हल्की हवा और साफ मौसम के साथ हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
Thu, Feb 2, 2023, 8: 46 AM IST
पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट
पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार को भी कड़ाके की ठंड पड़ी और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोहरा भी छाया रहा. वहीं, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी एवं केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Thu, Feb 2, 2023, 8: 11 AM IST
माइलादुत्रयी जिले में भारी बारिश
तमिलनाडु के माइलादुत्रयी जिले में भारी बारिश की वजह से स्कूल और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है.
Tamil Nadu | In view of continuous rain, holiday announced for a day in schools and colleges of Nagapattinam and Thiruvarur districts: District Collector
— ANI (@ANI) February 2, 2023
Thu, Feb 2, 2023, 7: 46 AM IST
शीतलहर चलने की संभावना बेहद कम
मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि उत्तर-पश्चिम भारत में इस साल फरवरी की बारिश का औसत सामान्य रहने की संभावना है. फरवरी में शीतलहर चलने की संभावना भी बेहद कम है. पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों, पूर्व-मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है.
Thu, Feb 2, 2023, 7: 42 AM IST
झारखंड की राजधानी रांची और कोल्हान के इलाकों में 2 फरवरी से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इन इलाकों में भी दो से चार डिग्री तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि एक जो सिस्टम है बंगाल की खाड़ी में, अभी उसकी जो स्थिति है वो डिप्रेशन के फेज में है. ये डिप्रेशन बुधवार को श्रीलंका के तट पर पहुंच सकता है. इस वजह से अधिकांश झारखंड में बादल देखने को मिले. बुधवार दोपहर तक मध्य और दक्षिणी झारखंड में बादल देखने को मिलेंगे.
Thu, Feb 2, 2023, 7: 42 AM IST
उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी में होगी ‘‘सामान्य बारिश’’
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी दी है कि उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी में ‘‘सामान्य बारिश’’ होने की संभावना है, जबकि क्षेत्र में शीतलहर चलने की संभावना कम है. आईएमडी ने कहा कि पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी हिस्से को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. आईएमडी के महानिदेशक एम. माहपात्रा ने कहा कि फरवरी के दौरान प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.
Thu, Feb 2, 2023, 7: 42 AM IST
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्यभर में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है. फरवरी महीने के शुरुआत के साथ ही कड़ाके की ठंड से भी छुटकारा मिलने लगा है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश के बाद ठंडी हवाओं की चेतावनी जारी की है.
भाषा इनपुट के साथ
aaj ka weatherWeather ForecastPublished Date
Thu, Feb 2, 2023, 11: 41 AM IST
Comments