weather-forecast-live:-दिल्ली-में-बारिश-के-साथ-चलेंगी-तेज-हवाएं,-झारखंड-में-बादल,-जानें-मौसम-का-ताजा-हाल
मुख्य बातें Weather Forecast Today LIVE Updates /mocha cyclone tracker: स्काइमेट वेदर के अनुसार बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. वास्तव में, बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में पिछले सप्ताह लू की स्थिति नजर आयी. पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश हुई. अगले 24 से 48 घंटों में पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में और बारिश होने की उम्मीद है. ये बारिश चक्रवात मोचा की वजह से हो रही है. जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम का हाल लाइव अपडेट Mon, May 15, 2023, 9: 20 PM IST दिल्ली में बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं मोचा का असर भारत के भी कई राज्यों में दिख रहा है. पश्चिम बंगाल में जोरदार बारिश हो रही है तो वहीं बिहार, झारखंड और दिल्ली में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि मंगलवार को दिल्ली में तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की बारिश या कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी का पूर्वानुमान लगाया है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस अवधि का सामान्य तापमान है. Mon, May 15, 2023, 6: 51 PM IST देश के कई हिस्सों में अगले 12 घंटों के अंदर बारिश की संभावना है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ एक या दो भारी बौछारें हो सकती हैं. बिहार में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. Mon, May 15, 2023, 5: 53 PM IST महाराष्ट्र में सू लगने से गर्भवती महिला की मौत महाराष्ट्र के पालघर जिले में गांव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तक पैदल सात किलोमीटर आने-जाने के दौरान लू लगने से 21 वर्षीया एक गर्भवती आदिवासी महिला की सोमवार को मौत हो गई. Mon, May 15, 2023, 1: 38 PM IST झारखंड में मौसम हुआ सुहाना झारखंड में पिछले कई दिनों से लोग भीषण गर्मी झेल रहे हैं. अधिकतर जिलों का तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक है. ऐसे में मौसम विभाग ने सोमवार को एक अच्छी खबर दी है. कहा है कि अभी से कुछ ही घंटों बाद राजधानी रांची, गुमला समेत कम से कम 4 जिलों में वर्षा होने वाली है. हालांकि, इस दौरान लोगों को सावधान भी रहने की जरूरत है, क्योंकि वर्षा के साथ वज्रपात भी हो सकता है. जानें अगले कुछ दिन कैसा रहने वाला है मौसम jharkhand weatherimd ranchi Mon, May 15, 2023, 1: 31 PM IST झारखंड की राजधानी रांची सहित कुछ जिलों में हल्की बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है. तापमान में आज कमी दर्ज की गयी है. Mon, May 15, 2023, 12: 28 PM IST दिल्ली में सुबह गर्मी रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सुबह गर्मी रही और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साल के इस समय के लिए सामान्य तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आसमान साफ रहेगा और दिन में तेज हवाएं चलने का अनुमान है. Mon, May 15, 2023, 11: 33 AM IST शक्तिशाली चक्रवात मोचा के कारण म्यांमा में बाढ़ शक्तिशाली तूफान मोचा के म्यांमा में दस्तक देने के बाद देश के पश्चिमी तट के पास के इलाकों में 12 फुट तक समुद्र का पानी भर जाने के कारण वहां फंसे करीब 1,000 लोगों को सोमवार को बचावकर्मियों ने निकाला. चक्रवात के कारण म्यांमा के इस हिस्से में संचार संपर्क कट गया है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. हालांकि चक्रवात से हुई क्षति और मृतकों की संख्या अभी ज्ञात नहीं है. Mon, May 15, 2023, 10: 41 AM IST आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में गर्मी का असर देखने को मिला है. ताजा परिस्थितियों के मुताबिक राज्य में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही हैं. तापमान में इजाफा होने से गर्मी के तीखे तेवर देखने को​ मिलेंगे. Mon, May 15, 2023, 8: 42 AM IST बिहार में मोचा का प्रभाव नहीं पड़ेगा आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि बिहार में मोचा तूफान का किसी तरह का प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं हुआ है. हालांकि, इसकी वजह से बिहार खासकर उत्तरी बिहार में उत्तर- पूर्वी हवा की सतह पर गति 10 से 20 किमी प्रति घंटा और झोंके के साथ हवा की गति 40 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. Mon, May 15, 2023, 7: 40 AM IST दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत दिल्ली में अभी दो दिन तपिश भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी. मंगलवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना व्यक्त की है. Mon, May 15, 2023, 7: 06 AM IST पांचवीं श्रेणी का चक्रवात बांग्लादेश के मौसम विभाग के प्रवक्ता ए.के.एम. नजमुल हुदा ने कहा कि चक्रवात का केंद्रबिंदु अपने अनुमानित समय से पहले रविवार दोपहर के कुछ ही देर बाद नाफ नदी से होते हुए टेकनाफ तटरेखा पर पहुंच गया. उन्होंने कहा कि बेहद खतरनाक मानी जाने वाली पांचवीं श्रेणी के चक्रवात के रूप में वर्गीकृत मोखा को तटरेखा पार करने में और समय लग सकता है. तेज हवाओं के चलते टेकनाफ और सेंट मार्टिन द्वीप में कई पेड़ उखड़ गए और कई घरों की छतें क्षतिग्रस्त हो गईं. Mon, May 15, 2023, 7: 05 AM IST चक्रवात ‘मोखा’ बांग्लादेश व म्यांमा के तटों से टकराया भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ रविवार को बांग्लादेश और म्यामां के तटीय इलाकों पर पहुंच गया. इससे पहले यह पांचवीं श्रेणी के भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका था. इसके चलते दक्षिण-पूर्वी तटीय क्षेत्रों में व्यापक नुकसान हुआ है और निचले इलाकों में पांच लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मोचा तूफान, बांग्लादेश और म्यांमा को विभाजित करने वाली नाफ नदी के जरिए आगे बढ़ते हुए टेकनाफ तटरेखा पर दोपहर के समय टकराया. Mon, May 15, 2023, 7: 02 AM IST बिहार-झारखंड में बारिश के आसार स्काइमेट वेदर के अनुसार, 15 या 16 मई से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है. इन बारिश का कारण एक ट्रफ होगी जो उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल तक फैलेगी. Mon, May 15, 2023, 7: 02 AM IST यहां तेज हवाएं चलने की आशंका स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज मध्यम से तेज हवाएं चल सकती हैं. पूर्व और दक्षिण असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. Mon, May 15, 2023, 7: 02 AM IST यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना स्काइमेट वेदर के अनुसार, समुद्र की स्थिति बांग्लादेश तट, उत्तरी म्यांमार तट, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उत्तरी तट पर बहुत खराब रहने की संभावना है. वहीं पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी संभव है. लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. केरल और दक्षिण तटीय कर्नाटक में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है. भाषा इनपुट के साथ Weather Forecastaaj ka weatherPublished Date Mon, May 15, 2023, 9: 20 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Weather Forecast Today LIVE Updates /mocha cyclone tracker: स्काइमेट वेदर के अनुसार बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. वास्तव में, बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में पिछले सप्ताह लू की स्थिति नजर आयी. पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश हुई. अगले 24 से 48 घंटों में पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में और बारिश होने की उम्मीद है. ये बारिश चक्रवात मोचा की वजह से हो रही है. जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

लाइव अपडेट

Mon, May 15, 2023, 9: 20 PM IST

दिल्ली में बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं

मोचा का असर भारत के भी कई राज्यों में दिख रहा है. पश्चिम बंगाल में जोरदार बारिश हो रही है तो वहीं बिहार, झारखंड और दिल्ली में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि मंगलवार को दिल्ली में तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की बारिश या कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी का पूर्वानुमान लगाया है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस अवधि का सामान्य तापमान है.

Mon, May 15, 2023, 6: 51 PM IST

देश के कई हिस्सों में अगले 12 घंटों के अंदर बारिश की संभावना है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ एक या दो भारी बौछारें हो सकती हैं. बिहार में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.

Mon, May 15, 2023, 5: 53 PM IST

महाराष्ट्र में सू लगने से गर्भवती महिला की मौत

महाराष्ट्र के पालघर जिले में गांव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तक पैदल सात किलोमीटर आने-जाने के दौरान लू लगने से 21 वर्षीया एक गर्भवती आदिवासी महिला की सोमवार को मौत हो गई.

Mon, May 15, 2023, 1: 38 PM IST

झारखंड में मौसम हुआ सुहाना

झारखंड में पिछले कई दिनों से लोग भीषण गर्मी झेल रहे हैं. अधिकतर जिलों का तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक है. ऐसे में मौसम विभाग ने सोमवार को एक अच्छी खबर दी है. कहा है कि अभी से कुछ ही घंटों बाद राजधानी रांची, गुमला समेत कम से कम 4 जिलों में वर्षा होने वाली है. हालांकि, इस दौरान लोगों को सावधान भी रहने की जरूरत है, क्योंकि वर्षा के साथ वज्रपात भी हो सकता है. जानें अगले कुछ दिन कैसा रहने वाला है मौसम

jharkhand weatherimd ranchi

Mon, May 15, 2023, 1: 31 PM IST

झारखंड की राजधानी रांची सहित कुछ जिलों में हल्की बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है. तापमान में आज कमी दर्ज की गयी है.

Mon, May 15, 2023, 12: 28 PM IST

दिल्ली में सुबह गर्मी रही

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सुबह गर्मी रही और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साल के इस समय के लिए सामान्य तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आसमान साफ रहेगा और दिन में तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

Mon, May 15, 2023, 11: 33 AM IST

शक्तिशाली चक्रवात मोचा के कारण म्यांमा में बाढ़

शक्तिशाली तूफान मोचा के म्यांमा में दस्तक देने के बाद देश के पश्चिमी तट के पास के इलाकों में 12 फुट तक समुद्र का पानी भर जाने के कारण वहां फंसे करीब 1,000 लोगों को सोमवार को बचावकर्मियों ने निकाला. चक्रवात के कारण म्यांमा के इस हिस्से में संचार संपर्क कट गया है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. हालांकि चक्रवात से हुई क्षति और मृतकों की संख्या अभी ज्ञात नहीं है.

Mon, May 15, 2023, 10: 41 AM IST

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में गर्मी का असर देखने को मिला है. ताजा परिस्थितियों के मुताबिक राज्य में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही हैं. तापमान में इजाफा होने से गर्मी के तीखे तेवर देखने को​ मिलेंगे.

Mon, May 15, 2023, 8: 42 AM IST

बिहार में मोचा का प्रभाव नहीं पड़ेगा

आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि बिहार में मोचा तूफान का किसी तरह का प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं हुआ है. हालांकि, इसकी वजह से बिहार खासकर उत्तरी बिहार में उत्तर- पूर्वी हवा की सतह पर गति 10 से 20 किमी प्रति घंटा और झोंके के साथ हवा की गति 40 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

Mon, May 15, 2023, 7: 40 AM IST

दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत

दिल्ली में अभी दो दिन तपिश भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी. मंगलवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना व्यक्त की है.

Mon, May 15, 2023, 7: 06 AM IST

पांचवीं श्रेणी का चक्रवात

बांग्लादेश के मौसम विभाग के प्रवक्ता ए.के.एम. नजमुल हुदा ने कहा कि चक्रवात का केंद्रबिंदु अपने अनुमानित समय से पहले रविवार दोपहर के कुछ ही देर बाद नाफ नदी से होते हुए टेकनाफ तटरेखा पर पहुंच गया. उन्होंने कहा कि बेहद खतरनाक मानी जाने वाली पांचवीं श्रेणी के चक्रवात के रूप में वर्गीकृत मोखा को तटरेखा पार करने में और समय लग सकता है. तेज हवाओं के चलते टेकनाफ और सेंट मार्टिन द्वीप में कई पेड़ उखड़ गए और कई घरों की छतें क्षतिग्रस्त हो गईं.

Mon, May 15, 2023, 7: 05 AM IST

चक्रवात ‘मोखा’ बांग्लादेश व म्यांमा के तटों से टकराया

भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ रविवार को बांग्लादेश और म्यामां के तटीय इलाकों पर पहुंच गया. इससे पहले यह पांचवीं श्रेणी के भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका था. इसके चलते दक्षिण-पूर्वी तटीय क्षेत्रों में व्यापक नुकसान हुआ है और निचले इलाकों में पांच लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मोचा तूफान, बांग्लादेश और म्यांमा को विभाजित करने वाली नाफ नदी के जरिए आगे बढ़ते हुए टेकनाफ तटरेखा पर दोपहर के समय टकराया.

Mon, May 15, 2023, 7: 02 AM IST

बिहार-झारखंड में बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार, 15 या 16 मई से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है. इन बारिश का कारण एक ट्रफ होगी जो उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल तक फैलेगी.

Mon, May 15, 2023, 7: 02 AM IST

यहां तेज हवाएं चलने की आशंका

स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज मध्यम से तेज हवाएं चल सकती हैं. पूर्व और दक्षिण असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

Mon, May 15, 2023, 7: 02 AM IST

यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

स्काइमेट वेदर के अनुसार, समुद्र की स्थिति बांग्लादेश तट, उत्तरी म्यांमार तट, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उत्तरी तट पर बहुत खराब रहने की संभावना है. वहीं पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी संभव है. लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. केरल और दक्षिण तटीय कर्नाटक में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है.

भाषा इनपुट के साथ

Weather Forecastaaj ka weatherPublished Date

Mon, May 15, 2023, 9: 20 PM IST