weather-forecast-live:-दिल्ली-में-गलन-वाली-सर्दी,-जानें-यूपी-बिहार-सहित-अन्य-राज्यों-के-मौसम-का-हाल
मुख्य बातें Weather Forecast Updates Today LIVE: उत्तर भारत के कई हिस्सों में गलन भरी शीत लहर का प्रकोप जारी है जिससे लोग कांप रहे हैं. दिल्ली में जबरदस्त शीत लहर के चलते शुक्रवार को मौसम की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गयी. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि झारखंड में अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा. झारखंड और बिहार में भी ठंडी हवा चल रही है जिसने ठंड और बढ़ा दी है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल लाइव अपडेट Sat, Jan 7, 2023, 9: 00 AM IST सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस आईएमडी ने जानकारी दी है कि दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोधी रोड पर न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस मौसम में संबंधित क्षेत्रों में ये सबसे कम तापमान हैं. Delhi | Safdarjung recorded a minimum temperature of 2.2 degrees Celsius. A minimum temperature of 2 degrees Celsius was recorded at Lodhi Road. These are the lowest temperatures in the respective areas this season: IMD — ANI (@ANI) January 7, 2023 Sat, Jan 7, 2023, 8: 54 AM IST मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी व उत्तरी भारत में प्रवेश करेगा. बादलों व ठंडी हवाओं के असर से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत पूरे हिमालय क्षेत्र में जमकर बर्फबारी होगी. इस कारण बिहार के पटना, गया, भागलपुर, गोपालगंज, दरभंगा, पं. चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर समेत अन्य जिलों के अलावे मैदानी इलाके में ठंड का असर और भी बढ़ेगा. Sat, Jan 7, 2023, 8: 30 AM IST दिल्ली में गलन वाली सर्दी दिल्ली में गलन वाली सर्दी बढ़ गयी है. पालम में तापमान 5 डिग्री तो सफदरजंग में पारा 6.2 डिग्री दर्ज किया गया है. Sat, Jan 7, 2023, 7: 55 AM IST झारखंड शीतलहर की चपेट में बंगाल की खाड़ी से चल रही हवाओं का रफ्तार कम होते ही बादल छंट गये. इसके साथ ही पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. पहाड़ों की ओर से आनेवाली हवाओं के कारण हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने लगी है. न्यूनतम तापमान लगातार गिरकर इस सीजन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. राजधानी सहित अधिसंख्य जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे चला गया है. सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस खूंटी का रिकॉर्ड किया गया. जबकि, राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान सबसे अधिक 10.8 डिग्री सेसि दर्ज किया गया है. Sat, Jan 7, 2023, 7: 33 AM IST दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी है. ठंड के कारण शहर में घना कोहरा शनिवार की सुबह नजर आया. कुछ तस्वीरें अक्षरधाम से सामने आयीं हैं. देश की राजधानी दिलà¥à¤²à¥€ में शीत लहर जारी है। ठंड के कारण शहर में घना कोहरा देखा गया। तसà¥à¤µà¥€à¤°à¥‡à¤‚ अकà¥à¤·à¤°à¤§à¤¾à¤® से हैं। pic.twitter.com/vFl8kKCk6T — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2023 Sat, Jan 7, 2023, 7: 33 AM IST जम्मू-कश्मीर में शनिवार के बाद बर्फबारी के आसार जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम तापमान में कुछ सुधार होने से घाटी में भीषण सर्दी से कुछ राहत मिली है. अधिकारियों ने बताया कि घाटी में शनिवार के बाद कुछ दिनों तक बर्फबारी हो सकती है. उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित प्रसिद्ध स्की रिसोर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. Sat, Jan 7, 2023, 7: 24 AM IST राजस्थान में कड़ाके की ठंड जारी राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है और राज्य में कई जगहों पर पारा शून्य तक गिर गया. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से लोगों को शीत लहर के प्रकोप से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने बताया कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. लोगों को शनिवार से अति शीत लहर, घने कोहरे और शीत दिन के दौर से भी राहत मिलने के आसार हैं. Sat, Jan 7, 2023, 7: 18 AM IST मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कड़ाके की ठंड के कारण भोपाल और इंदौर सहित कुछ जिलों में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिये गये. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान नौगांव कस्बे में 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह के समय सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम देखी जा रही है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाते भी नजर आ रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. Sat, Jan 7, 2023, 7: 15 AM IST उत्तर भारत में शीतलहर जारी दिल्ली में लगातार शीत लहर का प्रकोप जारी रहा. शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आयानगर में न्यूनतम तापमान गिरकर 1.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है वहीं जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम तापमान में कुछ सुधार होने से घाटी में भीषण सर्दी से कुछ राहत मिली है. Sat, Jan 7, 2023, 7: 15 AM IST रेल और हवाई यातायात प्रभावित उत्तर-पश्चिम भारत और देश के मध्य तथा पूर्वी हिस्सों में कोहरे की घनी चादर छाई रही, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 30 उड़ानों और कम से कम 26 ट्रेनों को दिल्ली पहुंचने में देरी हुई. Sat, Jan 7, 2023, 7: 15 AM IST पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्दी से कुछ राहत आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, हालिया पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्दी से कुछ राहत मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को शुक्रवार से प्रभावित कर सकता है. आईएमडी के मुताबिक, मैदानी इलाकों में शीतलहर की घोषणा तब की जाती है, जब न्यूनतम तापमान लुढ़ककर चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाए या फिर 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे और सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो जाए. भाषा इनपुट के साथ weatherWeather ForecastPublished Date Sat, Jan 7, 2023, 9: 00 AM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Weather Forecast Updates Today LIVE: उत्तर भारत के कई हिस्सों में गलन भरी शीत लहर का प्रकोप जारी है जिससे लोग कांप रहे हैं. दिल्ली में जबरदस्त शीत लहर के चलते शुक्रवार को मौसम की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गयी. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि झारखंड में अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा. झारखंड और बिहार में भी ठंडी हवा चल रही है जिसने ठंड और बढ़ा दी है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

Sat, Jan 7, 2023, 9: 00 AM IST

सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस

आईएमडी ने जानकारी दी है कि दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोधी रोड पर न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस मौसम में संबंधित क्षेत्रों में ये सबसे कम तापमान हैं.

Delhi | Safdarjung recorded a minimum temperature of 2.2 degrees Celsius. A minimum temperature of 2 degrees Celsius was recorded at Lodhi Road. These are the lowest temperatures in the respective areas this season: IMD

— ANI (@ANI) January 7, 2023

Sat, Jan 7, 2023, 8: 54 AM IST

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी व उत्तरी भारत में प्रवेश करेगा. बादलों व ठंडी हवाओं के असर से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत पूरे हिमालय क्षेत्र में जमकर बर्फबारी होगी. इस कारण बिहार के पटना, गया, भागलपुर, गोपालगंज, दरभंगा, पं. चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर समेत अन्य जिलों के अलावे मैदानी इलाके में ठंड का असर और भी बढ़ेगा.

Sat, Jan 7, 2023, 8: 30 AM IST

दिल्ली में गलन वाली सर्दी

दिल्ली में गलन वाली सर्दी बढ़ गयी है. पालम में तापमान 5 डिग्री तो सफदरजंग में पारा 6.2 डिग्री दर्ज किया गया है.

Sat, Jan 7, 2023, 7: 55 AM IST

झारखंड शीतलहर की चपेट में

बंगाल की खाड़ी से चल रही हवाओं का रफ्तार कम होते ही बादल छंट गये. इसके साथ ही पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. पहाड़ों की ओर से आनेवाली हवाओं के कारण हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने लगी है. न्यूनतम तापमान लगातार गिरकर इस सीजन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. राजधानी सहित अधिसंख्य जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे चला गया है. सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस खूंटी का रिकॉर्ड किया गया. जबकि, राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान सबसे अधिक 10.8 डिग्री सेसि दर्ज किया गया है.

Sat, Jan 7, 2023, 7: 33 AM IST

दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी

देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी है. ठंड के कारण शहर में घना कोहरा शनिवार की सुबह नजर आया. कुछ तस्वीरें अक्षरधाम से सामने आयीं हैं.

देश की राजधानी दिलà¥à¤²à¥€ में शीत लहर जारी है। ठंड के कारण शहर में घना कोहरा देखा गया। तसà¥à¤µà¥€à¤°à¥‡à¤‚ अकà¥à¤·à¤°à¤§à¤¾à¤® से हैं। pic.twitter.com/vFl8kKCk6T

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2023

Sat, Jan 7, 2023, 7: 33 AM IST

जम्मू-कश्मीर में शनिवार के बाद बर्फबारी के आसार

जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम तापमान में कुछ सुधार होने से घाटी में भीषण सर्दी से कुछ राहत मिली है. अधिकारियों ने बताया कि घाटी में शनिवार के बाद कुछ दिनों तक बर्फबारी हो सकती है. उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित प्रसिद्ध स्की रिसोर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Sat, Jan 7, 2023, 7: 24 AM IST

राजस्थान में कड़ाके की ठंड जारी

राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है और राज्य में कई जगहों पर पारा शून्य तक गिर गया. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से लोगों को शीत लहर के प्रकोप से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने बताया कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. लोगों को शनिवार से अति शीत लहर, घने कोहरे और शीत दिन के दौर से भी राहत मिलने के आसार हैं.

Sat, Jan 7, 2023, 7: 18 AM IST

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कड़ाके की ठंड के कारण भोपाल और इंदौर सहित कुछ जिलों में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिये गये. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान नौगांव कस्बे में 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह के समय सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम देखी जा रही है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाते भी नजर आ रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.

Sat, Jan 7, 2023, 7: 15 AM IST

उत्तर भारत में शीतलहर जारी

दिल्ली में लगातार शीत लहर का प्रकोप जारी रहा. शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आयानगर में न्यूनतम तापमान गिरकर 1.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है वहीं जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम तापमान में कुछ सुधार होने से घाटी में भीषण सर्दी से कुछ राहत मिली है.

Sat, Jan 7, 2023, 7: 15 AM IST

रेल और हवाई यातायात प्रभावित

उत्तर-पश्चिम भारत और देश के मध्य तथा पूर्वी हिस्सों में कोहरे की घनी चादर छाई रही, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब 30 उड़ानों और कम से कम 26 ट्रेनों को दिल्ली पहुंचने में देरी हुई.

Sat, Jan 7, 2023, 7: 15 AM IST

पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्दी से कुछ राहत

आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, हालिया पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्दी से कुछ राहत मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को शुक्रवार से प्रभावित कर सकता है. आईएमडी के मुताबिक, मैदानी इलाकों में शीतलहर की घोषणा तब की जाती है, जब न्यूनतम तापमान लुढ़ककर चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाए या फिर 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे और सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो जाए.

भाषा इनपुट के साथ

weatherWeather ForecastPublished Date

Sat, Jan 7, 2023, 9: 00 AM IST