मुख्य बातें
Weather Forecast Today LIVE Updates /mocha cyclone tracker: स्काइमेट वेदर के अनुसार, समुद्री तूफान आज 11 मई को सुबह 5: 30 बजे अक्षांश 11.1 डिग्री उत्तर और देशांतर 88.2 डिग्री पूर्व के करीब था. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात ‘मोचा’ तेजी से बढ़ रहा है और शुक्रवार को यह भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. इसके परिणामस्वरूप 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं भी चल सकती हैं और इसके बांग्लादेश-म्यांमा तट की ओर बढ़ने का अनुमान है. जानें आज आपके इलाके का कैसा रहने वाला है मौसम…
लाइव अपडेट
Fri, May 12, 2023, 7: 53 PM IST
पश्चिम बंगाल सरकार ने चक्रवात ‘मोखा’ की संभावित तबाही से निपटने के लिए ऐहतियाती कदम उठाए हैं और राज्य के निचले तथा तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर भेज दिया गया है. अधिकारी के मुताबिक, पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों के निचले तटीय इलाकों और सुंदरवन के कुछ इलाकों में सुरक्षित आश्रयों में तिरपाल, पीने के पानी के पैकेट, दूध पाउडर, सूखा भोजन, शिशु आहार और दवाएं भेजी गई हैं.(भाषा)
Fri, May 12, 2023, 4: 58 PM IST
चक्रवाती तूफान मोचा ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि 60 किलोमीटर प्रति घंटे और बांग्लादेश के कॉक्स बाजार तथा म्यांमा में क्यौकप्यू के बीच 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. आईएमडी ने यह भी कहा कि मोचा तूफान 13 मई की शाम को अपने चरम पर होगा. इसके बाद तूफान थोड़ा कमजोर होना शुरू हो जाएगा.
Fri, May 12, 2023, 3: 00 PM IST
बांग्लादेश और म्यांमा में अधिकारियों ने बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न शक्तिशाली चक्रवाती तूफान मोचा को देखते हुए तटीय इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी है. भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि 160 किलोमीटर प्रति घंटे और बांग्लादेश के कॉक्स बाजार तथा म्यांमा में क्यौकप्यू के बीच 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
Fri, May 12, 2023, 2: 16 PM IST
175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
बांग्लादेश और म्यांमा में अधिकारियों ने शुक्रवार को तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ के मद्देनजर उन्हें तटीय इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी है. भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि रविवार को 160 किलोमीटर प्रति घंटे और बांग्लादेश के कॉक्स बाजार तथा म्यांमा में क्यौकप्यू के बीच 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
Fri, May 12, 2023, 1: 23 PM IST
कच्छ के कुछ हिस्सों में ‘लू’
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार, गुजरात के आणंद, सूरत, बोटाद, पोरबंदर, सुरेन्द्रनगर और कच्छ के कुछ हिस्सों में ‘लू’ चल रही है और इन क्षेत्रों में शुक्रवार को भी लू चलते रहने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा जारी परामर्श के अनुसार, लोगों को धूप से निकलने से बचने, हल्के रंगों के सूती कपड़े पहनने और लू से बचने की सलाह दी गयी है.
Fri, May 12, 2023, 12: 04 PM IST
चक्रवाती तूफान 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है
उमाशंकर दास (वरिष्ठ वैज्ञानिक, IMD, भुवनेश्वर, ओडिशा) ने जानकारी दी है कि चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ बंगाल की मध्य खाड़ी क्षेत्र से सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक बहुत ही तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल गया है. अब यह 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है.
चकà¥à¤°à¤µà¤¾à¤¤à¥€ तूफान ‘मोचा’ बंगाल की मधà¥à¤¯ खाड़ी कà¥à¤·à¥‡à¤¤à¥à¤° से सटे दकà¥à¤·à¤¿à¤£-पूरà¥à¤µà¥€ बंगाल की खाड़ी के ऊपर à¤à¤• बहà¥à¤¤ ही तीवà¥à¤° चकà¥à¤°à¤µà¤¾à¤¤à¥€ तूफान में बदल गया है। अब यह 9 किलोमीटर पà¥à¤°à¤¤à¤¿ घंटे की रफà¥à¤¤à¤¾à¤° से उतà¥à¤¤à¤° दिशा की ओर बढ़ रहा है: उमाशंकर दास, वरिषà¥à¤ वैजà¥à¤žà¤¾à¤¨à¤¿à¤•, IMD, à¤à¥à¤µà¤¨à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤°, ओडिशा pic.twitter.com/VGuuMqxoEN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023
Fri, May 12, 2023, 11: 18 AM IST
दिल्ली में गर्मी बढ़ने की संभावना, बारिश होने के आसार नहीं
दिल्ली में शुक्रवार को गर्मी बढ़ने की संभावना है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम कार्यालय ने राष्ट्रीय राजधानी में दिन के दौरान आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है और बारिश होने की संभावना ना के बराबर है.
Fri, May 12, 2023, 10: 22 AM IST
गुजरात के कुछ हिस्सों में लू
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि गुजरात के ज्यादातर हिस्सों में लू चल रही है और राज्य के उत्तरी क्षेत्र में पाटन 45.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बृहस्पतिवार को सबसे गर्म रहा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 13 मई के बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है.
Fri, May 12, 2023, 9: 10 AM IST
आशीष कुमार (वैज्ञानिक तथा प्रमुख, मौसम विज्ञान केंद्र पटना) ने बताया कि हमारे पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार के पुर्वोत्तर के कुछ जिलों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. राज्य में पूर्वी हवा के आने के कारण तापमान में 1-2 डिग्री की कमी आने के संभावना है. आज के बाद से राज्य में हीटवेव से 3 से 4 दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद है.
Fri, May 12, 2023, 8: 08 AM IST
झारखंड में हो सकती है बारिश
रांची सहित झारखंड के अन्य जिलों के लोगों को अभी चार से पांच दिन तक भीषण गर्मी झेलनी पड़ेगी. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात से झारखंड के कई इलाकों में आकाश में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इससे दिन व शाम में उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने लोगों को राहत भरी जानकारी दी है कि 16-17 मई को कहीं-कहीं वज्रपात के साथ-साथ बारिश हो सकती है. रांची का अधिकतम तापमान गुरुवार को 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो बुधवार की अपेक्षा 0.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. इसके बावजूद तेज धूप व लू से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.
Fri, May 12, 2023, 7: 42 AM IST
13 मई को पीक पर होगा तूफान मोचा
चक्रवात तूफान मोचा को लेकर संजीव द्विवेदी ( IMD वरिष्ठ वैज्ञानिक, भुवनेश्वर) ने कहा कि चक्रवाती तूफान की पुनरावृत्ति होने की संभावना है और यह 12 मई की सुबह उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा. तूफान 12 मई की शाम को बंगाल की मध्य खाड़ी के ऊपर एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलेगा. 13 मई को ये पीक पर होगा.इसपर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
चकà¥à¤°à¤µà¤¾à¤¤à¥€ तूफान की पà¥à¤¨à¤°à¤¾à¤µà¥ƒà¤¤à¥à¤¤à¤¿ होने की संà¤à¤¾à¤µà¤¨à¤¾ है और यह 12 मई की सà¥à¤¬à¤¹ उतà¥à¤¤à¤°-उतà¥à¤¤à¤° पूरà¥à¤µ की ओर बढ़ेगा। तूफान 12 मई की शाम को बंगाल की मधà¥à¤¯ खाड़ी के ऊपर à¤à¤• बहà¥à¤¤ ही गंà¤à¥€à¤° चकà¥à¤°à¤µà¤¾à¤¤à¥€ तूफान में बदलेगा। 13 मई को ये पीक पर होगा। इसपर लगातार निगरानी रखी जा रही है: चकà¥à¤°à¤µà¤¾à¤¤ तूफान मोचा पर… pic.twitter.com/QlxUoBhNua
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2023
Fri, May 12, 2023, 7: 21 AM IST
ओडिशा जबदरदस्त गर्मी की चपेट में है और आधे राज्य में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने प्रदेश के 30 में से 23 जिलों में तापमान में बढोत्तरी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने स्थिति की समीक्षा की स्थानीय अधिकारियों से तैयार रहने के लिये कहा है. विभाग ने कहा कि प्रदेश में 16 मौसम केंद्रों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है और उन स्थानों में से छह जगहों पर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है.
Fri, May 12, 2023, 7: 20 AM IST
कई जगहों पर होगी भारी बारिश
चक्रवाती तूफान के कारण त्रिपुरा और मिजोरम में शनिवार से भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा नगालैंड, मणिपुर और दक्षिण असम में रविवार को कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
Fri, May 12, 2023, 7: 19 AM IST
1.5-2 मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान
बंगाल की मध्य खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर में नौकायन करने वालों को तट पर लौटने की सलाह दी गयी है. आईएमडी ने कॉक्स बाजार के पास बांग्लादेश के निचले तटीय क्षेत्र के लिए 1.5-2 मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान जताया है.
Fri, May 12, 2023, 7: 18 AM IST
मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात मोचा शुक्रवार को और तेज होगा और कॉक्स बाजार और म्यांमा में बंदरगाह शहर सित्त्वे के करीब क्यौकप्यू के बीच रविवार को समुद्र तट से टकराएगा। इसके कारण 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने मछुआरों, जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को रविवार तक मध्य और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तथा उत्तरी अंडमान सागर में नहीं जाने की सलाह दी है.
Fri, May 12, 2023, 7: 16 AM IST
यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है. अगले 24 से 48 घंटों के दौरान अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहने की संभावना है. लहर की ऊंचाई बहुत अधिक होगी, हवाएँ लगभग 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकती हैं.
Fri, May 12, 2023, 7: 16 AM IST
बिहार के कुछ हिस्सों में चल सकती है लू
स्काइमेट वेदर के अनुसार, दक्षिण कर्नाटक केरल और पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है. सौराष्ट्र और कच्छ, गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है.
weatheraaj ka weatherPublished Date
Fri, May 12, 2023, 7: 53 PM IST
Comments