weather-forecast:-15-से-ज्यादा-राज्यों-में-बारिश-की-संभावना
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई. आम लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. हालांकि कई इलाकों में जलभराव हो गया. मौसम विभाग ने आज (Aaj ka Mausam) दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. बारिश का दौर यूपी में भी जारी है. इसके अलावा राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत गुजरात और महाराष्ट्र में भी आज भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में 2 सितंबर तक बारिश हो सकती है. एक नजर डालते हैं देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम. उत्तर भारत समेत गुजरात में जारी रहेगा बारिश का दौर आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने दिल्ली समेत कई राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना जताई है. उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना इस महीने का दूसरा निम्न दबाव पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. धीरे-धीरे यह दबाव एक गहरे अवसाद के रूप में बन गुजरात के ऊपर मंडरा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कारण गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में भारी बारिश हुई. शुक्रवार को केरल, दक्षिण कर्नाटक और ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की आशंका जाहिर की है. Delhi Weather: दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट दिल्ली में आज भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को दिल्ली में जमकर बारिश हुई. सफदरजंग वेधशाला ने सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 77.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की. IMD ने शुक्रवार को दिल्ली के आसमान पर बादल छाए रहने और मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. UP Rain Today: यूपी में आज भी होगी बारिश उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. कई जिलों में बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में भारी बारिश हुई. इसके अलावा बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर समेत कई और जिलों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि आज भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ बौछार पड़ने की भी आशंका जाहिर की है. Gujarat Monsoon: गुजरात में बारिश का कहर गुजरात में मानसून मेहरबान है. कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. घर, मोहल्ला समेत पूरा शहर जलमग्न नजर आ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने मछुआरों को आने वाले दो तीन दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की एडवाइजरी जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में एक-दो दिन बारिश का दौर जारी रहेगा. बरसात के कारण राज्य में 140 जलाशय, बांध और 24 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. भारी बारिश के कारण यातायात और रेलगाड़ियों की आवाजाही भी बाधित हुई है. 206 बांधों में से 122 को उनके जलस्तर में तेज वृद्धि के कारण हाई अलर्ट पर रखा गया है. Rajasthan Weather: राजस्थान के माउंट आबू और श्रीगंगानगर में भारी बारिश मानसून की मेहरबानी राजस्थान में भी बरस रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. गुरुवार को माउंट आबू और श्रीगंगानगर में भारी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार गुरुवार को सबसे अधिक बारिश श्रीगंगानगर के जैतसर में 80 मिलीमीटर और माउंट आबू में 49 मिलीमीटर हुई. इसके अलावा अलवर, भरतपुर, बाड़मेर और उदयपुर जिले में कई जगह मध्यम बारिश दर्ज की गई. मौसम केंद्र ने कहा है कि राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश त्रीवता में कमी आई है. वहीं मौसम केंद्र ने कहा है कि आज भरतपुर, जयपुर और उदयपुर में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसे भी पढ़ें- Weather Forecast: सांप बिच्छू नहीं गुजरात में घरों में घुस रहे मगरमच्छ, IMD ने कहा- खतरा टला नहीं Bihar Weather: 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट बारिश का दौर बिहार में भी जारी है. अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के प्रदेश के 13 जिलों में आज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लखीसराय, भोजपुर, पूर्व चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गया, नवादा, जमुई, नालंदा, मुंगेर, दरभंगा, बांका और पूर्णिया जिले में बारिश की संभावना जताई है. आज कहां होगी बारिश स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात के पश्चिमी जिलों में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, विदर्भ, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और गंगा के मैदानी इलाकों, पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा, पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. यह भी पढ़ें- Rain Alert: पानी-पानी गुजरात, 4 घंटे में 100 मिमी से ज्यादा बारिश, तीन दिनों में 26 मौतें गुजरात में बाढ़ की तबाही के बीच दिख रहा मगरमच्छ का दहशत. देखें वीडियो

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई. आम लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. हालांकि कई इलाकों में जलभराव हो गया. मौसम विभाग ने आज (Aaj ka Mausam) दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. बारिश का दौर यूपी में भी जारी है. इसके अलावा राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत गुजरात और महाराष्ट्र में भी आज भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में 2 सितंबर तक बारिश हो सकती है. एक नजर डालते हैं देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम.

उत्तर भारत समेत गुजरात में जारी रहेगा बारिश का दौर
आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने दिल्ली समेत कई राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना जताई है. उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना इस महीने का दूसरा निम्न दबाव पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. धीरे-धीरे यह दबाव एक गहरे अवसाद के रूप में बन गुजरात के ऊपर मंडरा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कारण गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में भारी बारिश हुई. शुक्रवार को केरल, दक्षिण कर्नाटक और ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की आशंका जाहिर की है.

Delhi Weather: दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट
दिल्ली में आज भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को दिल्ली में जमकर बारिश हुई. सफदरजंग वेधशाला ने सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 77.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की. IMD ने शुक्रवार को दिल्ली के आसमान पर बादल छाए रहने और मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

UP Rain Today: यूपी में आज भी होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. कई जिलों में बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में भारी बारिश हुई. इसके अलावा बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर समेत कई और जिलों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि आज भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ बौछार पड़ने की भी आशंका जाहिर की है.

Gujarat Monsoon: गुजरात में बारिश का कहर
गुजरात में मानसून मेहरबान है. कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. घर, मोहल्ला समेत पूरा शहर जलमग्न नजर आ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने मछुआरों को आने वाले दो तीन दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की एडवाइजरी जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में एक-दो दिन बारिश का दौर जारी रहेगा. बरसात के कारण राज्य में 140 जलाशय, बांध और 24 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. भारी बारिश के कारण यातायात और रेलगाड़ियों की आवाजाही भी बाधित हुई है. 206 बांधों में से 122 को उनके जलस्तर में तेज वृद्धि के कारण हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Rajasthan Weather: राजस्थान के माउंट आबू और श्रीगंगानगर में भारी बारिश
मानसून की मेहरबानी राजस्थान में भी बरस रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. गुरुवार को माउंट आबू और श्रीगंगानगर में भारी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार गुरुवार को सबसे अधिक बारिश श्रीगंगानगर के जैतसर में 80 मिलीमीटर और माउंट आबू में 49 मिलीमीटर हुई. इसके अलावा अलवर, भरतपुर, बाड़मेर और उदयपुर जिले में कई जगह मध्यम बारिश दर्ज की गई. मौसम केंद्र ने कहा है कि राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश त्रीवता में कमी आई है. वहीं मौसम केंद्र ने कहा है कि आज भरतपुर, जयपुर और उदयपुर में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- Weather Forecast: सांप बिच्छू नहीं गुजरात में घरों में घुस रहे मगरमच्छ, IMD ने कहा- खतरा टला नहीं

Bihar Weather: 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
बारिश का दौर बिहार में भी जारी है. अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के प्रदेश के 13 जिलों में आज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लखीसराय, भोजपुर, पूर्व चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गया, नवादा, जमुई, नालंदा, मुंगेर, दरभंगा, बांका और पूर्णिया जिले में बारिश की संभावना जताई है.

आज कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात के पश्चिमी जिलों में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, विदर्भ, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और गंगा के मैदानी इलाकों, पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा, पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें- Rain Alert: पानी-पानी गुजरात, 4 घंटे में 100 मिमी से ज्यादा बारिश, तीन दिनों में 26 मौतें

गुजरात में बाढ़ की तबाही के बीच दिख रहा मगरमच्छ का दहशत. देखें वीडियो