pti
स्काइमेट वेदर के अनुसार मध्य मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मॉनसून ट्रफ फिलहाल अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर चल रही है और अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ को एक ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है.
pti
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. वहीं ओडिशा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
pti
स्काइमेट वेदर के अनुसार दक्षिण भारत, शेष उत्तर भारत और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की उम्मीद है.
pti
हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. शिमला में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थान को 23 और 24 अगस्त को बंद रखने का फैसला लिया गया है.
pti
मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में अगले दो-तीन दिन भारी बारिश जारी रहने की संभावना व्यक्त की है. प्रदेश के सात जिलों टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में बारिश का आरेंज अलर्ट तथा बुधवार और गुरुवार को लिए टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
weatherWeather ForecastPublished Date
Tue, Aug 22, 2023, 8: 29 PM IST
Comments