भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के छह जिलों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया. आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र ने अपने बुलेटिन में कहा, निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम झारखंड और इससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ पर सक्रिय है. आईएमडी ने मंगलवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए कहा कि झारसुगुडा, बरगढ़, संबलपुर, सोनपुर, देवगढ़ और अंगुल जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) की संभावना है. इसके अलावा बलांगीर, बौध, कटक, ढेंकनाल, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर और सुंदरगढ़ जिलों के लिए भारी बारिश (7 से 11 सेमी) का ‘येलो अलर्ट’ (अद्यतन) जारी किया गया है. मंगलवार से बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक के पूर्वानुमान में आईएमडी ने बरगढ़, सोनपुर, बलांगीर, झारसुगुडा, सुंदरगढ़, संबलपुर, अंगुल, देवगढ़, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल और जाजपुर जिलों के लिए भारी वर्षा (7 से 20 सेमी) का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.
Comments