weather-forecast:-झारखंड-में-मौसम-फिर-लेगा-करवट,-जानें-यूपी-बिहार-सहित-अन्य-राज्यों-के-मौसम-का-हाल
Weather Forecast Today/ Delhi-ncrPTI राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का दौर जारी है. यहां शुक्रवार को भी कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाये रहने का अनुमान व्यक्त किया है. आज दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: करीब 20 डिग्री और नौ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में हुई बारिश और तेज हवा की वजह से वायु की गुणवत्ता सुधरी है. आइएमडी ने शनिवार को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ की बात कही है. शनिवार को राजधानी में हल्की बारिश एवं गरज के साथ बौछारों का अनुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. Weather Forecast Today kashmirPTI श्रीनगर और कश्मीर के अन्य मैदानी इलाकों में गुरुवार को सर्दी के इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई जिससे स्थानीय लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में घाटी में और बर्फबारी का अनुमान व्यक्त किया है. Weather Forecast Today rajasthanPTI पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार, 3-4 फरवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. Weather Forecast Today jharkhandPTI झारखंड में मौसम करवट ले रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के मौसम का मिजाज पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदला है. पुर्वाइया हवा नमी के साथ आ रही है. इस कारण बारिश हो रही है. शनिवार को हल्के बादल रहेंगे और रविवार से मौसम साफ हो सकता है. इससे अगले दो-तीन दिनों तक तापमान नीचे जा सकता है. वहीं, दक्षिणी और उत्तर पूर्वी झारखंड में कहीं-कहीं घना कोहरा रह सकता है. हालांकि, पांच फरवरी से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. इसकी वजह से सात फरवरी तक बादल छाये रह सकते हैं. Weather Forecast Today BiharPTI बिहार में ठंड के तेवर थोड़े नरम हुए हैं लेकिन कनकनी अभी भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, 6 फरवरी से ठंड में फिर एकबार बढ़ोतरी देखी जा सकती है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने फरवरी माह के संदर्भ में मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक फरवरी में बिहार में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. Weather Forecast Today uttar pradeshPTI स्काइमेट वेदर के अनुसार, 3 से 5 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालय के पहाड़ों पर व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 3 फरवरी से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां एक बार फिर शुरू होने के आसार हैं जो 5 फरवरी तक जारी रह सकती है. Weather Forecast Today west bengal and odishaPTI स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तरी मध्य प्रदेश में 4 और 5 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है. वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश की संभावना है. Weather Forecastweather newsweather forecast today in indiaPublished Date Fri, Feb 2, 2024, 8: 35 AM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecast Today/ Delhi-ncrPTI

राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का दौर जारी है. यहां शुक्रवार को भी कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाये रहने का अनुमान व्यक्त किया है. आज दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: करीब 20 डिग्री और नौ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में हुई बारिश और तेज हवा की वजह से वायु की गुणवत्ता सुधरी है. आइएमडी ने शनिवार को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ की बात कही है. शनिवार को राजधानी में हल्की बारिश एवं गरज के साथ बौछारों का अनुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है.

Weather Forecast Today kashmirPTI

श्रीनगर और कश्मीर के अन्य मैदानी इलाकों में गुरुवार को सर्दी के इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई जिससे स्थानीय लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में घाटी में और बर्फबारी का अनुमान व्यक्त किया है.

Weather Forecast Today rajasthanPTI

पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार, 3-4 फरवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

Weather Forecast Today jharkhandPTI

झारखंड में मौसम करवट ले रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के मौसम का मिजाज पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदला है. पुर्वाइया हवा नमी के साथ आ रही है. इस कारण बारिश हो रही है. शनिवार को हल्के बादल रहेंगे और रविवार से मौसम साफ हो सकता है. इससे अगले दो-तीन दिनों तक तापमान नीचे जा सकता है. वहीं, दक्षिणी और उत्तर पूर्वी झारखंड में कहीं-कहीं घना कोहरा रह सकता है. हालांकि, पांच फरवरी से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. इसकी वजह से सात फरवरी तक बादल छाये रह सकते हैं.

Weather Forecast Today BiharPTI

बिहार में ठंड के तेवर थोड़े नरम हुए हैं लेकिन कनकनी अभी भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, 6 फरवरी से ठंड में फिर एकबार बढ़ोतरी देखी जा सकती है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने फरवरी माह के संदर्भ में मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक फरवरी में बिहार में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.

Weather Forecast Today uttar pradeshPTI

स्काइमेट वेदर के अनुसार, 3 से 5 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालय के पहाड़ों पर व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 3 फरवरी से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां एक बार फिर शुरू होने के आसार हैं जो 5 फरवरी तक जारी रह सकती है.

Weather Forecast Today west bengal and odishaPTI

स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तरी मध्य प्रदेश में 4 और 5 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है. वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश की संभावना है.

Weather Forecastweather newsweather forecast today in indiaPublished Date

Fri, Feb 2, 2024, 8: 35 AM IST