weather-forecast-कई-राज्यों-में-हो-सकती-है-बारिश
Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम ने फिर करवट ली है. यहां मौसम में अचानक बदलाव देखा गया. कई इलाकों में हल्की बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में जो बात कही है उसके अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को दिन में आमतौर पर आसमान में बादल छाए नजर आएंगे. साथ ही आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल राजस्थान का मौसम जयपुर के मौसम विभाग ने बताया कि एक तीव्र पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर दबाव क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने बताया कि बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश के आसार हैं, साथ ही तेज हवाएं व कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है. रविवार से मौसम में सुधार होने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश में हो सकती है बारिश मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर के अलावा लाहौल और स्पीति जिले के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में अलग-अलग स्थानों में तेज हवा चलने के साथ-साथ, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. तीन मार्च को अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. Bihar Rain Alert: बिहार से हो गई ठंड की विदाई, अब झूम कर बरसेंगे बादल, जानें मार्च में कैसा रहेगा मौसम उत्तर प्रदेश में आंधी-पानी की संभावना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ बिजनौर, मेरठ, बरेली, रामपुर, रायबरेली, गोरखपुर सहित सूबे के कई इलाकों में शनिवार को बादल छाए रहेंगे और आंधी-पानी की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश स्काइमेट वेदर के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में गरज के साथ बौछारे पड़ सकती है. साथ ही दोनों प्रदेशों के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. शनिवार को उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं 2 मार्च को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है. उत्तराखंड 2 मार्च को भारी से बहुत भारी बर्फबारी हो सकती है. 2 मार्च यानी शनिवार को गुजरात और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं 2 मार्च को छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं. बिहार का मौसम बिहार के मौसम की बात करें तो 2 मार्च से प्री मानसून बारिश की शुरुआत हो सकती है. शनिवार को बिहार के 18 जिलों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. शनिवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर के साथ-साथ मुज़फ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में हल्की बारिश के आसार हैं. झारखंड का मौसम झारखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. प्रदेश में तीन से पांच मार्च तक राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. 3 मार्च को तेज हवा के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट विभाग की ओर से जारी किया गया है. पांच के बाद मौसम साफ होने की संभवना है.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम ने फिर करवट ली है. यहां मौसम में अचानक बदलाव देखा गया. कई इलाकों में हल्की बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में जो बात कही है उसके अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को दिन में आमतौर पर आसमान में बादल छाए नजर आएंगे. साथ ही आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

राजस्थान का मौसम जयपुर के मौसम विभाग ने बताया कि एक तीव्र पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर दबाव क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने बताया कि बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश के आसार हैं, साथ ही तेज हवाएं व कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है. रविवार से मौसम में सुधार होने की उम्मीद है.

हिमाचल प्रदेश में हो सकती है बारिश मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर के अलावा लाहौल और स्पीति जिले के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में अलग-अलग स्थानों में तेज हवा चलने के साथ-साथ, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. तीन मार्च को अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.

Bihar Rain Alert: बिहार से हो गई ठंड की विदाई, अब झूम कर बरसेंगे बादल, जानें मार्च में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में आंधी-पानी की संभावना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ बिजनौर, मेरठ, बरेली, रामपुर, रायबरेली, गोरखपुर सहित सूबे के कई इलाकों में शनिवार को बादल छाए रहेंगे और आंधी-पानी की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश स्काइमेट वेदर के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में गरज के साथ बौछारे पड़ सकती है. साथ ही दोनों प्रदेशों के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. शनिवार को उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं 2 मार्च को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है. उत्तराखंड 2 मार्च को भारी से बहुत भारी बर्फबारी हो सकती है. 2 मार्च यानी शनिवार को गुजरात और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं 2 मार्च को छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं.

बिहार का मौसम बिहार के मौसम की बात करें तो 2 मार्च से प्री मानसून बारिश की शुरुआत हो सकती है. शनिवार को बिहार के 18 जिलों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. शनिवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर के साथ-साथ मुज़फ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में हल्की बारिश के आसार हैं.

झारखंड का मौसम झारखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. प्रदेश में तीन से पांच मार्च तक राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. 3 मार्च को तेज हवा के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट विभाग की ओर से जारी किया गया है. पांच के बाद मौसम साफ होने की संभवना है.