weather-forecast-:-कई-राज्यों-में-फिर-बारिश-की-बौछार,-ऑरेंज-अलर्ट-जारी,-जानें-दीपावली-में-कैसा-रहेगा-मौसम
Weather Forecastpti भारत के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. ठंड की दस्तक के बीच आसमान बादलों से ढक गया है. झारखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल समेत कई राज्यों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दो तीन दिन कई शहरों में बारिश हो सकती है. शुक्रवार दोपहर झारखंड की राजधानी रांची समेत कई और जिलों में बारिश हुई. Weather Forecastpti स्काईमेट वेदर के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पर बना पश्चिमी विक्षोभ अब पूर्व की ओर बढ़ रहा है. 7 नवंबर की रात तक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचेगा. वहीं, एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य अरब सागर के ऊपर औसत समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर है.  इस कारण कई राज्यों में मौसमी गतिविधियां में बदलाव दिख सकता है. Weather Forecastpti स्काईमेट वेदर के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. वहीं, छत्तीसगढ़ और दक्षिणी झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई है. कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई. Weather Forecastpti वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान यानी कल तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा लक्षद्वीप, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. Weather Forecastpti स्काईमेट वेदर के मुताबिक छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में हल्की बारिश होने के साथ-साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश भी हो सकती है. Weather Forecastpti इधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को केरल के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि यहां बहुत भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि शुक्रवार को इडुक्की, कोषिक्कोड और वायनाड जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. इन इलाकों में 24 घंटों में 12 से 20 सेंटीमीटर बारिश होने की संभावना है. Weather Forecastpti वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार के लिए पतनमतिट्टा और इडुक्की जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी तरह शुक्रवार को कासरगोड को छोड़कर अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. Weather Forecastpti बता दें, ऑरेंज अलर्ट छह से 20 सेंटीमीटर तक बहुत भारी बारिश होने का संकेत देता है. आईएमडी के अनुसार, अगले तीन दिनों तक केरल के अधिकांश स्थानों पर उत्तर-पूर्वी मानसून से बारिश होने या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. Weather Forecastpti तमिलनाडु के कई हिस्सों में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश हुई और क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों में और बारिश होने की चेतावनी दी है. मौसम विज्ञान के अतिरिक्त महानिदेशक एस बालाचंद्रन के अनुसार चेन्नई और उसके उपनगरों में कभी रुक-रुक कर और कभी भारी बारिश होगी. उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों में कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी और डिंडीगुल जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. Weather Forecastpti दक्षिणी तमिलनाडु के कई इलाकों और उत्तरी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा. स्कूल और ऑफिस जाने में भी काफी परेशानी हुई. तेज बारिश से दक्षिणी चेन्नई के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया. Weather Forecastpti बालाचंद्रन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान चिदंबरम में आठ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी और करैक्काल में अगले तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. (भाषा इनपुट से साभार) weatherWeather ForecastWeather reportPublished Date Fri, Nov 3, 2023, 6: 06 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weather Forecastpti

भारत के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. ठंड की दस्तक के बीच आसमान बादलों से ढक गया है. झारखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल समेत कई राज्यों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दो तीन दिन कई शहरों में बारिश हो सकती है. शुक्रवार दोपहर झारखंड की राजधानी रांची समेत कई और जिलों में बारिश हुई.

Weather Forecastpti

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पर बना पश्चिमी विक्षोभ अब पूर्व की ओर बढ़ रहा है. 7 नवंबर की रात तक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचेगा. वहीं, एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य अरब सागर के ऊपर औसत समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर है.  इस कारण कई राज्यों में मौसमी गतिविधियां में बदलाव दिख सकता है.

Weather Forecastpti

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. वहीं, छत्तीसगढ़ और दक्षिणी झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई है.
कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई.

Weather Forecastpti

वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान यानी कल तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा लक्षद्वीप, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Weather Forecastpti

स्काईमेट वेदर के मुताबिक छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में हल्की बारिश होने के साथ-साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश भी हो सकती है.

Weather Forecastpti

इधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को केरल के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि यहां बहुत भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि शुक्रवार को इडुक्की, कोषिक्कोड और वायनाड जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. इन इलाकों में 24 घंटों में 12 से 20 सेंटीमीटर बारिश होने की संभावना है.

Weather Forecastpti

वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार के लिए पतनमतिट्टा और इडुक्की जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी तरह शुक्रवार को कासरगोड को छोड़कर अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Weather Forecastpti

बता दें, ऑरेंज अलर्ट छह से 20 सेंटीमीटर तक बहुत भारी बारिश होने का संकेत देता है. आईएमडी के अनुसार, अगले तीन दिनों तक केरल के अधिकांश स्थानों पर उत्तर-पूर्वी मानसून से बारिश होने या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

Weather Forecastpti

तमिलनाडु के कई हिस्सों में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश हुई और क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों में और बारिश होने की चेतावनी दी है. मौसम विज्ञान के अतिरिक्त महानिदेशक एस बालाचंद्रन के अनुसार चेन्नई और उसके उपनगरों में कभी रुक-रुक कर और कभी भारी बारिश होगी. उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों में कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी और डिंडीगुल जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

Weather Forecastpti

दक्षिणी तमिलनाडु के कई इलाकों और उत्तरी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा. स्कूल और ऑफिस जाने में भी काफी परेशानी हुई. तेज बारिश से दक्षिणी चेन्नई के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया.

Weather Forecastpti

बालाचंद्रन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान चिदंबरम में आठ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी और करैक्काल में अगले तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. (भाषा इनपुट से साभार)

weatherWeather ForecastWeather reportPublished Date

Fri, Nov 3, 2023, 6: 06 PM IST