weather-forecast:-आगे-बढ़-रहा-मानसून,-13-जून-तक-बंगाल-में-भारी-बारिश-की-संभावना,-जानें-अपने-राज्य-का-हाल
मुख्य बातें Weather Forecast, Monsoon Tracker Updates: भारी बारिश के साथ मानसून ने केरल में कदम रख दिया है. केरल में दस्तक के साथ मानसून ने पूरे देशभर में इसका इंतजार खत्म हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार मानसून आज कर्नाटक और तमिलनाडु पहुंच सकता है. वहीं, मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए आने वाले दो से चार दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. लाइव अपडेट Fri, Jun 9, 2023, 9: 10 PM IST उत्तरी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी जिलों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावना के कारण लू से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के दक्षिणी जिलों में 13 जून तक भीषण गर्मी से जूझते रहेंगे. मौसम कार्यालय ने राज्य के उप-हिमालयी जिलों में मानसून से पहले की वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के दो दिनों के भीतर सभी पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम की ओर बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 13 जून तक भारी बारिश का अनुमान है. Fri, Jun 9, 2023, 7: 56 PM IST गोवा में गर्मी के कारण 10 जून को स्कूल बंद रहेंगे चिलचिलाती गर्मी के बीच गोवा सरकार ने शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी की घोषणा की है. सरकार ने घोषणा की है कि 10 जून को उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. शिक्षा निदेशक शैलेश जिंगडे ने दिन में परिपत्र जारी कर शनिवार को स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है. परिपत्र में कहा गया है, प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी तथा मानसून में देरी के कारण सक्षम प्राधिकारी द्वारा 10 जून को सभी संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. Fri, Jun 9, 2023, 5: 40 PM IST मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, केरल के शेष हिस्सों, तमिलनाडु के कुछ और हिस्सों, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम, मध्य और उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों के के कुछ हिस्सों में 9 जून की शाम तक दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. Fri, Jun 9, 2023, 4: 01 PM IST गुवाहाटी में भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव Fri, Jun 9, 2023, 2: 06 PM IST बिपरजॉय भारतीय तटों से दूर, कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं आईएमडी डीजी डॉ मृत्युंजय महापात्रने कहा- बिपरजॉय भारतीय तटों से दूर है, इसलिए कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं है, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से गुजरात तट के पास तेज़ हवा की गति शुरू हो जाएगी... हम मछुआरों को सलाह दे रहे हैं कि वे मध्य अरब सागर में 13वें और 15वें तारीख उत्तरी अरब सागर तक न जाएं. #WATCH | "...#Biparjoy is away from Indian coasts, therefore there is no direct impact but indirectly squally wind speed will commence near Gujarat coast...We are advising fishermen not to venture into the central Arabian Sea till the 13th & north Arabian Sea till the 15th," says… pic.twitter.com/yMvSS2Kvew — ANI (@ANI) June 9, 2023 Fri, Jun 9, 2023, 1: 19 PM IST झारखंड में कैसा रहेगा मौसम आईएमडी वेदर एक अनुसार झारखंड में कोई महत्वपूर्ण सिनॉप्टिक प्रणाली प्रचलित नहीं है. वहीं, म्यांमार तट से दूर पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक बना हुआ है. jharkhand weatherimd Fri, Jun 9, 2023, 12: 00 PM IST दिल्ली में अगले कुछ दिन तेज गर्मी पड़ने का अनुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहने और शुष्क मौसम के साथ तेज गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है. विभाग ने हालांकि, कम से कम एक सप्ताह तक लू न चलने की भविष्यवाणी की है, लेकिन शहर में कुछ स्थानों पर लू जैसी स्थिति सामने आ सकती है. (भाषा) Fri, Jun 9, 2023, 8: 46 AM IST स्काईमेट वेदर के अनुसार गंभीर चक्रवात बिपारजॉय अगले कई घंटों में अति भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. यह कुछ समय के लिए उत्तर दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और फिर उत्तर उत्तरपश्चिम की दिशा में मुड़ जाएगा. वहीं, अगले कई घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. Fri, Jun 9, 2023, 7: 26 AM IST कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के अलावा ओडिशा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्से में दो से चार दिनों तक भीषण गर्मी सहित हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. आइएमडी ने येलो अलर्ट जारी करते हुए सुबह 10: 00 बजे से 4: 30 बजे तक घर से निकलने पर लोगों से सावधानी बरतनी की अपील की है. Fri, Jun 9, 2023, 7: 26 AM IST भारी बारिश के साथ मानसून केरल तट पर पहुंच गया. इसके साथ ही देशभर में मानसून का इंतजार खत्म हो गया. आज इसके कर्नाटक और तमिलनाडु पहुंचने की उम्मीद है. विभाग के मुताबिक, 10 जून तक मानसून महाराष्ट्र पहुंच जायेगा और बंगाल की सीमा से टकरायेगा. Weather Forecastaaj ka weatherPublished Date Fri, Jun 9, 2023, 10: 17 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Weather Forecast, Monsoon Tracker Updates: भारी बारिश के साथ मानसून ने केरल में कदम रख दिया है. केरल में दस्तक के साथ मानसून ने पूरे देशभर में इसका इंतजार खत्म हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार मानसून आज कर्नाटक और तमिलनाडु पहुंच सकता है. वहीं, मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए आने वाले दो से चार दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

लाइव अपडेट

Fri, Jun 9, 2023, 9: 10 PM IST

उत्तरी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना

पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी जिलों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावना के कारण लू से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के दक्षिणी जिलों में 13 जून तक भीषण गर्मी से जूझते रहेंगे. मौसम कार्यालय ने राज्य के उप-हिमालयी जिलों में मानसून से पहले की वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के दो दिनों के भीतर सभी पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम की ओर बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 13 जून तक भारी बारिश का अनुमान है.

Fri, Jun 9, 2023, 7: 56 PM IST

गोवा में गर्मी के कारण 10 जून को स्कूल बंद रहेंगे

चिलचिलाती गर्मी के बीच गोवा सरकार ने शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी की घोषणा की है. सरकार ने घोषणा की है कि 10 जून को उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. शिक्षा निदेशक शैलेश जिंगडे ने दिन में परिपत्र जारी कर शनिवार को स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है. परिपत्र में कहा गया है, प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी तथा मानसून में देरी के कारण सक्षम प्राधिकारी द्वारा 10 जून को सभी संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

Fri, Jun 9, 2023, 5: 40 PM IST

मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, केरल के शेष हिस्सों, तमिलनाडु के कुछ और हिस्सों, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पश्चिम, मध्य और उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों के के कुछ हिस्सों में 9 जून की शाम तक दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.

Fri, Jun 9, 2023, 4: 01 PM IST

गुवाहाटी में भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव

Fri, Jun 9, 2023, 2: 06 PM IST

बिपरजॉय भारतीय तटों से दूर, कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं

आईएमडी डीजी डॉ मृत्युंजय महापात्रने कहा- बिपरजॉय भारतीय तटों से दूर है, इसलिए कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं है, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से गुजरात तट के पास तेज़ हवा की गति शुरू हो जाएगी… हम मछुआरों को सलाह दे रहे हैं कि वे मध्य अरब सागर में 13वें और 15वें तारीख उत्तरी अरब सागर तक न जाएं.

#WATCH | “…#Biparjoy is away from Indian coasts, therefore there is no direct impact but indirectly squally wind speed will commence near Gujarat coast…We are advising fishermen not to venture into the central Arabian Sea till the 13th & north Arabian Sea till the 15th,” says… pic.twitter.com/yMvSS2Kvew

— ANI (@ANI) June 9, 2023

Fri, Jun 9, 2023, 1: 19 PM IST

झारखंड में कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी वेदर एक अनुसार झारखंड में कोई महत्वपूर्ण सिनॉप्टिक प्रणाली प्रचलित नहीं है. वहीं, म्यांमार तट से दूर पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक बना हुआ है.

jharkhand weatherimd

Fri, Jun 9, 2023, 12: 00 PM IST

दिल्ली में अगले कुछ दिन तेज गर्मी पड़ने का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहने और शुष्क मौसम के साथ तेज गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है. विभाग ने हालांकि, कम से कम एक सप्ताह तक लू न चलने की भविष्यवाणी की है, लेकिन शहर में कुछ स्थानों पर लू जैसी स्थिति सामने आ सकती है. (भाषा)

Fri, Jun 9, 2023, 8: 46 AM IST

स्काईमेट वेदर के अनुसार गंभीर चक्रवात बिपारजॉय अगले कई घंटों में अति भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. यह कुछ समय के लिए उत्तर दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और फिर उत्तर उत्तरपश्चिम की दिशा में मुड़ जाएगा. वहीं, अगले कई घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

Fri, Jun 9, 2023, 7: 26 AM IST

कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के अलावा ओडिशा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्से में दो से चार दिनों तक भीषण गर्मी सहित हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. आइएमडी ने येलो अलर्ट जारी करते हुए सुबह 10: 00 बजे से 4: 30 बजे तक घर से निकलने पर लोगों से सावधानी बरतनी की अपील की है.

Fri, Jun 9, 2023, 7: 26 AM IST

भारी बारिश के साथ मानसून केरल तट पर पहुंच गया. इसके साथ ही देशभर में मानसून का इंतजार खत्म हो गया. आज इसके कर्नाटक और तमिलनाडु पहुंचने की उम्मीद है. विभाग के मुताबिक, 10 जून तक मानसून महाराष्ट्र पहुंच जायेगा और बंगाल की सीमा से टकरायेगा.

Weather Forecastaaj ka weatherPublished Date

Fri, Jun 9, 2023, 10: 17 PM IST