weather-forecast:-अप्रैल-में-ही-सता-रही-है-जून-सी-गर्मी,-दिल्ली-समेत-कई-जगहों-पर-40-डिग्री-पहुंचा-तापमान
मुख्य बातें Weather Forecast Today : निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर अरब सागर और इससे सटे दक्षिण पाकिस्तान पर बना हुआ है. एक ट्रफ निचले स्तरों पर उत्तरी केरल से उत्तरी मध्य महाराष्ट्र तक फैली हुई है. इस वजह से मौसम में बदलाव नजर आ सकता है. इधर दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक तापमान है. वहीं हीट वेब की वजह से ओडिशा में स्कूलों को बंद करने का फैसला सरकार की ओर से किया गया है. जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम लाइव अपडेट Wed, Apr 12, 2023, 4: 14 PM IST महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में आज यानी मंगलवार को इस साल गर्मी में पारा पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जिससे यह राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. नागपुर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के अनुसार, विदर्भ क्षेत्र में स्थित चंद्रपुर जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. Wed, Apr 12, 2023, 2: 30 PM IST तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले सप्ताह में दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी ने अप्रैल से जून तक उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान और सामान्य से अधिक लू चलने की आशंका भी जताई है. Wed, Apr 12, 2023, 1: 35 PM IST न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में आज न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान के 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिल्ली में मंगलवार को इस साल ग्रीष्मकाल का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. Wed, Apr 12, 2023, 12: 21 PM IST दिल्ली में आज बूंदाबांदी की संभावना राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहे, जबकि दिन में बूंदाबांदी होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. Wed, Apr 12, 2023, 11: 19 AM IST महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में मंगलवार को इस साल गर्मी में पारा पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जिससे यह राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. नागपुर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के अनुसार, विदर्भ क्षेत्र में स्थित चंद्रपुर जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. Wed, Apr 12, 2023, 9: 33 AM IST ओडिशा में तापमान में वृद्धि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 16 अप्रैल तक पूरे ओडिशा में तापमान में वृद्धि की संभावना व्यक्त की है. विभाग के मुताबिक 12 अप्रैल तक राज्य के कई स्थानों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि आंधी-तूफान की गतिविधियों में कमी आने की वजह से अगले दो तीन दिन तक कुछ स्थानों में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. बहरहाल, आईएमडी ने राज्य के दक्षिणी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की है. Wed, Apr 12, 2023, 8: 15 AM IST आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक लखनऊ और आसपास के जनपदों में बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की सभावना है. प्रदेश में 12 और 13 अप्रैल को तेज हवाएं चलने की संभावना है. हवाओं की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. प्रदेश में लखनऊ, आगरा, कानपुर, वाराणसी, बरेली, मेरठ और गाजियाबाद में इन हवाओं का असर देखने को मिल सकता है. धूल का गुबार उठने की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. Wed, Apr 12, 2023, 7: 50 AM IST निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान के पश्चिमी भागों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान बढ़ने की उम्मीद है. अगले 24 से 48 घंटों के दौरान हरियाणा और उत्तर प्रदेश के गंगा के मैदानी इलाकों में मध्यम से तेज सतही हवा चल सकती है. Wed, Apr 12, 2023, 7: 50 AM IST दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक तापमान है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अप्रैल से जून तक उत्तर-पश्चिमी भारत में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान और सामान्य से अधिक लू चलने का अनुमान जताया है. अधिकारियों ने कहा कि कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस या 39 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहने और शहर के अलग-अलग स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. Wed, Apr 12, 2023, 7: 50 AM IST लू चलने की फिलहाल आंशका नहीं आईएमडी का पूर्वानुमान है कि अप्रैल से जून के बीच दिल्ली में सामान्य से अधिक तापमान रह सकता है और असमान्य रूप से लू वाले दिनों की संख्या बढ़ सकती है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि कम से कम एक सप्ताह दिल्ली में शुष्क मौसम रहने का पूर्वानुमान है. पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति में 15-16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. मौसम विज्ञानी ने बताया कि 17 अप्रैल के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है लेकिन ‘लू चलने की फिलहाल आंशका’ प्रतीत नहीं होती. Wed, Apr 12, 2023, 7: 50 AM IST भारत में मॉनसून के ‘सामान्य’ रहने की संभावना भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि ‘अल नीनो’ की स्थिति बनने के बावजूद भारत में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दौरान सामान्य बारिश होने की उम्मीद है. यह पूर्वानुमान कृषि क्षेत्र के लिए राहत की खबर है. कृषि क्षेत्र फसलों की उपज के लिए मुख्य रूप से मॉनसून की बारिश पर ही निर्भर रहता है. एक दिन पहले, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’ ने मॉनसून के दौरान देश में ‘‘सामान्य से कम’’ बारिश का अनुमान जताया था. Wed, Apr 12, 2023, 7: 50 AM IST स्काइमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में धूल भरी आंधी, गरज के साथ हल्की बारिश हुई. सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई. उत्तरी कर्नाटक, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में हल्की बारिश हुई. असम और मेघालय के कुछ स्थानों पर और पश्चिमी हिमालय के एक या दो स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या अधिक अधिक रहा. भाषा इनपुट के साथ aaj ka weatherPublished Date Wed, Apr 12, 2023, 9: 54 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Weather Forecast Today : निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर अरब सागर और इससे सटे दक्षिण पाकिस्तान पर बना हुआ है. एक ट्रफ निचले स्तरों पर उत्तरी केरल से उत्तरी मध्य महाराष्ट्र तक फैली हुई है. इस वजह से मौसम में बदलाव नजर आ सकता है. इधर दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक तापमान है. वहीं हीट वेब की वजह से ओडिशा में स्कूलों को बंद करने का फैसला सरकार की ओर से किया गया है. जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम

लाइव अपडेट

Wed, Apr 12, 2023, 4: 14 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में आज यानी मंगलवार को इस साल गर्मी में पारा पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जिससे यह राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. नागपुर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के अनुसार, विदर्भ क्षेत्र में स्थित चंद्रपुर जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Wed, Apr 12, 2023, 2: 30 PM IST

तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान

मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले सप्ताह में दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी ने अप्रैल से जून तक उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान और सामान्य से अधिक लू चलने की आशंका भी जताई है.

Wed, Apr 12, 2023, 1: 35 PM IST

न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में आज न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान के 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिल्ली में मंगलवार को इस साल ग्रीष्मकाल का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Wed, Apr 12, 2023, 12: 21 PM IST

दिल्ली में आज बूंदाबांदी की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहे, जबकि दिन में बूंदाबांदी होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

Wed, Apr 12, 2023, 11: 19 AM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में मंगलवार को इस साल गर्मी में पारा पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जिससे यह राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. नागपुर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के अनुसार, विदर्भ क्षेत्र में स्थित चंद्रपुर जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Wed, Apr 12, 2023, 9: 33 AM IST

ओडिशा में तापमान में वृद्धि

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 16 अप्रैल तक पूरे ओडिशा में तापमान में वृद्धि की संभावना व्यक्त की है. विभाग के मुताबिक 12 अप्रैल तक राज्य के कई स्थानों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि आंधी-तूफान की गतिविधियों में कमी आने की वजह से अगले दो तीन दिन तक कुछ स्थानों में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. बहरहाल, आईएमडी ने राज्य के दक्षिणी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की है.

Wed, Apr 12, 2023, 8: 15 AM IST

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक लखनऊ और आसपास के जनपदों में बुधवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की सभावना है. प्रदेश में 12 और 13 अप्रैल को तेज हवाएं चलने की संभावना है. हवाओं की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. प्रदेश में लखनऊ, आगरा, कानपुर, वाराणसी, बरेली, मेरठ और गाजियाबाद में इन हवाओं का असर देखने को मिल सकता है. धूल का गुबार उठने की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

Wed, Apr 12, 2023, 7: 50 AM IST

निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान के पश्चिमी भागों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान बढ़ने की उम्मीद है. अगले 24 से 48 घंटों के दौरान हरियाणा और उत्तर प्रदेश के गंगा के मैदानी इलाकों में मध्यम से तेज सतही हवा चल सकती है.

Wed, Apr 12, 2023, 7: 50 AM IST

दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक तापमान है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अप्रैल से जून तक उत्तर-पश्चिमी भारत में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान और सामान्य से अधिक लू चलने का अनुमान जताया है. अधिकारियों ने कहा कि कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस या 39 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहने और शहर के अलग-अलग स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.

Wed, Apr 12, 2023, 7: 50 AM IST

लू चलने की फिलहाल आंशका नहीं

आईएमडी का पूर्वानुमान है कि अप्रैल से जून के बीच दिल्ली में सामान्य से अधिक तापमान रह सकता है और असमान्य रूप से लू वाले दिनों की संख्या बढ़ सकती है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि कम से कम एक सप्ताह दिल्ली में शुष्क मौसम रहने का पूर्वानुमान है. पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति में 15-16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. मौसम विज्ञानी ने बताया कि 17 अप्रैल के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है लेकिन ‘लू चलने की फिलहाल आंशका’ प्रतीत नहीं होती.

Wed, Apr 12, 2023, 7: 50 AM IST

भारत में मॉनसून के ‘सामान्य’ रहने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि ‘अल नीनो’ की स्थिति बनने के बावजूद भारत में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दौरान सामान्य बारिश होने की उम्मीद है. यह पूर्वानुमान कृषि क्षेत्र के लिए राहत की खबर है. कृषि क्षेत्र फसलों की उपज के लिए मुख्य रूप से मॉनसून की बारिश पर ही निर्भर रहता है. एक दिन पहले, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’ ने मॉनसून के दौरान देश में ‘‘सामान्य से कम’’ बारिश का अनुमान जताया था.

Wed, Apr 12, 2023, 7: 50 AM IST

स्काइमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में धूल भरी आंधी, गरज के साथ हल्की बारिश हुई. सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई. उत्तरी कर्नाटक, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में हल्की बारिश हुई. असम और मेघालय के कुछ स्थानों पर और पश्चिमी हिमालय के एक या दो स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या अधिक अधिक रहा.

भाषा इनपुट के साथ

aaj ka weatherPublished Date

Wed, Apr 12, 2023, 9: 54 PM IST