weather-forecast:-अप्रैल-में-ही-दिल्ली-में-पड़ेगी-जून-सी-गर्मी,-जानिए-कहां-होगी-बारिश
मुख्य बातें Weather Forecast Today : स्काइमेट वेदर के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास बना हुआ है जबकि एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पूर्वी बांग्लादेश पर बना हुआ है. निचले स्तरों पर केरल से मध्य महाराष्ट्र तक एक ट्रफ रेखा जा रही है. मौसम में बदलाव के संकेत इससे मिल रहे हैं. जानें आज आपके इलाके में कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज लाइव अपडेट Mon, Apr 10, 2023, 9: 18 PM IST अगले सप्ताह 40 डिग्री पहुंच सकता है तापमान दिल्ली में लगे समय तक शुष्क मौसम की स्थिति रह सकती है जिसकी वजह से आने वाले सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री दर्ज किया गया जो इस साल अबतक का सबसे अधिक तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का पूर्वानुमान है कि अप्रैल से जून के बीच सामान्य से अधिक तापमान रह सकता है और असमान्य रूप से लू वाले दिनों की संख्या बढ़ सकती है. Mon, Apr 10, 2023, 5: 57 PM IST ओडिशा में बढ़ रहा गर्मी का पारा देश के कुछ हिस्सों में अभी भी बादल छाए हुआ है. कई इलाकों में बारिश भी हो रही है. हालांकि ओडिशा में अब एक बार फिर भीषण गर्मी की आहट मिलने लगी है. भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा में आज यानी सोमवार को दोपहर में पारा 37.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में गर्मी में और इजाफा होगा. Mon, Apr 10, 2023, 5: 10 PM IST स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि कुछ इलाकों में अभी एक दो दिन बादल छाए रहेगा. वहीं, कम से कम अगले 2 से 3 दिनों तक लू की स्थिति बनने की उम्मीद नहीं है. Mon, Apr 10, 2023, 4: 10 PM IST राजस्थान में गर्मी का पारा चढ़ा पश्चिमी विक्षोभ का असर मंद पड़ते ही एक बार फिर उत्तर भारत में मौसम का पारा चढ़ने लगा है. राजस्‍थान में भी गर्मी धीरे धीरे जोर पकड़ रही है. बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई है. Mon, Apr 10, 2023, 2: 14 PM IST राजस्‍थान में अधिकतम तापमान बढ़ा, बांसवाड़ा में पारा 40.3 डिग्री सेल्सियस पर राजस्‍थान में गर्मी धीरे धीरे जोर पकड़ रही है जहां बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ोतरी होने की संभावना है. सोमवार को जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने वह छुटपुट स्थानों पर बादल गरजने और बूंदाबांदी होने का अनुमान है. वहीं 11 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग में आंशिक बादल छाए रहने तथा दोपहर बाद छुटपुट स्थानों पर मेघ गर्जन व बूंदाबांदी होने की संभावना है. हालांकि जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में आगामी दो-तीन दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. Mon, Apr 10, 2023, 12: 58 PM IST एक्यूआई 194 (मध्यम श्रेणी) दर्ज किया गया दिल्ली में सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 194 (मध्यम श्रेणी) दर्ज किया गया. गुड़गांव में एक्यूआई 183, फरीदाबाद में 159, गाजियाबाद में 192, नोएडा में 190 और ग्रेटर नोएडा में 227 दर्ज किया गय. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है. Mon, Apr 10, 2023, 11: 33 AM IST दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना दिल्ली में सोमवार को मौसम सुहावना रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम, 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 52 प्रतिशत रहा. दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. Mon, Apr 10, 2023, 8: 53 AM IST पटना में रविवार को पछुआ हवा का प्रभाव रहा. सोमवार को भी 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा बहने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटे के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि के आसार हैं.  Mon, Apr 10, 2023, 7: 32 AM IST आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को शुष्क मौसम रहने की संभावना है. तेज धूप के साथ गर्मी के तेवर बने रहेंगे. इस सप्ताह अधिकतम तापमान में इजाफा होने की संभावना है. ये चार डिग्री तक बढ़ सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. अप्रैल में लू का प्रभाव भी देखने को मिलेगा और इसके थपेड़े परेशान करते नजर आएंगे. Mon, Apr 10, 2023, 7: 30 AM IST स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विदर्भ, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. शेष देश में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तर पश्चिम, मध्य, पूर्व और उत्तर पूर्व भारत में तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है. Mon, Apr 10, 2023, 7: 30 AM IST दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार, दिन का न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से चार डिग्री नीचे 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को हल्के बादल छाए रहने और अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान के क्रमश: 35 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. Mon, Apr 10, 2023, 7: 30 AM IST स्काइमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश और दक्षिण, दक्षिण पूर्व राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश हुई जबकि उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्से, मध्य भारत, उत्तर पूर्व भारत और पहाड़ी राज्य शुष्क रहे. भाषा इनपुट के साथ weather forecast todayPublished Date Mon, Apr 10, 2023, 10: 16 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Weather Forecast Today : स्काइमेट वेदर के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास बना हुआ है जबकि एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पूर्वी बांग्लादेश पर बना हुआ है. निचले स्तरों पर केरल से मध्य महाराष्ट्र तक एक ट्रफ रेखा जा रही है. मौसम में बदलाव के संकेत इससे मिल रहे हैं. जानें आज आपके इलाके में कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज

लाइव अपडेट

Mon, Apr 10, 2023, 9: 18 PM IST

अगले सप्ताह 40 डिग्री पहुंच सकता है तापमान

दिल्ली में लगे समय तक शुष्क मौसम की स्थिति रह सकती है जिसकी वजह से आने वाले सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री दर्ज किया गया जो इस साल अबतक का सबसे अधिक तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का पूर्वानुमान है कि अप्रैल से जून के बीच सामान्य से अधिक तापमान रह सकता है और असमान्य रूप से लू वाले दिनों की संख्या बढ़ सकती है.

Mon, Apr 10, 2023, 5: 57 PM IST

ओडिशा में बढ़ रहा गर्मी का पारा

देश के कुछ हिस्सों में अभी भी बादल छाए हुआ है. कई इलाकों में बारिश भी हो रही है. हालांकि ओडिशा में अब एक बार फिर भीषण गर्मी की आहट मिलने लगी है. भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा में आज यानी सोमवार को दोपहर में पारा 37.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में गर्मी में और इजाफा होगा.

Mon, Apr 10, 2023, 5: 10 PM IST

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि कुछ इलाकों में अभी एक दो दिन बादल छाए रहेगा. वहीं, कम से कम अगले 2 से 3 दिनों तक लू की स्थिति बनने की उम्मीद नहीं है.

Mon, Apr 10, 2023, 4: 10 PM IST

राजस्थान में गर्मी का पारा चढ़ा

पश्चिमी विक्षोभ का असर मंद पड़ते ही एक बार फिर उत्तर भारत में मौसम का पारा चढ़ने लगा है. राजस्‍थान में भी गर्मी धीरे धीरे जोर पकड़ रही है. बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Mon, Apr 10, 2023, 2: 14 PM IST

राजस्‍थान में अधिकतम तापमान बढ़ा, बांसवाड़ा में पारा 40.3 डिग्री सेल्सियस पर

राजस्‍थान में गर्मी धीरे धीरे जोर पकड़ रही है जहां बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ोतरी होने की संभावना है. सोमवार को जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहने वह छुटपुट स्थानों पर बादल गरजने और बूंदाबांदी होने का अनुमान है. वहीं 11 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग में आंशिक बादल छाए रहने तथा दोपहर बाद छुटपुट स्थानों पर मेघ गर्जन व बूंदाबांदी होने की संभावना है. हालांकि जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में आगामी दो-तीन दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा.

Mon, Apr 10, 2023, 12: 58 PM IST

एक्यूआई 194 (मध्यम श्रेणी) दर्ज किया गया

दिल्ली में सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 194 (मध्यम श्रेणी) दर्ज किया गया. गुड़गांव में एक्यूआई 183, फरीदाबाद में 159, गाजियाबाद में 192, नोएडा में 190 और ग्रेटर नोएडा में 227 दर्ज किया गय. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.

Mon, Apr 10, 2023, 11: 33 AM IST

दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना

दिल्ली में सोमवार को मौसम सुहावना रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम, 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 52 प्रतिशत रहा. दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Mon, Apr 10, 2023, 8: 53 AM IST

पटना में रविवार को पछुआ हवा का प्रभाव रहा. सोमवार को भी 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा बहने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटे के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि के आसार हैं. 

Mon, Apr 10, 2023, 7: 32 AM IST

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को शुष्क मौसम रहने की संभावना है. तेज धूप के साथ गर्मी के तेवर बने रहेंगे. इस सप्ताह अधिकतम तापमान में इजाफा होने की संभावना है. ये चार डिग्री तक बढ़ सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. अप्रैल में लू का प्रभाव भी देखने को मिलेगा और इसके थपेड़े परेशान करते नजर आएंगे.

Mon, Apr 10, 2023, 7: 30 AM IST

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. विदर्भ, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. शेष देश में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तर पश्चिम, मध्य, पूर्व और उत्तर पूर्व भारत में तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है.

Mon, Apr 10, 2023, 7: 30 AM IST

दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार, दिन का न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से चार डिग्री नीचे 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को हल्के बादल छाए रहने और अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान के क्रमश: 35 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Mon, Apr 10, 2023, 7: 30 AM IST

स्काइमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश और दक्षिण, दक्षिण पूर्व राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश हुई जबकि उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्से, मध्य भारत, उत्तर पूर्व भारत और पहाड़ी राज्य शुष्क रहे.

भाषा इनपुट के साथ

weather forecast todayPublished Date

Mon, Apr 10, 2023, 10: 16 PM IST