न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Thu, 08 Aug 2024 09: 03 PM IST
भोपाल, रीवा, सीधी, सतना समेत प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इधर ओंकारेश्वर बांध के 23 गेट में से 18 गेट खोल दिए गए । भोपाल में हल्की बारिश – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजधानी भोपाल, रीवा, सीधी, सतना समेत प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इधर ओंकारेश्वर बांध के 23 गेट में से 18 गेट खोल दिए गए जिससे नर्मदा नदी में जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है। खंडवा खरगोन बड़वानी धार महेश्वर में नर्मदा का जलस्तर बढ़ा है। भोपाल मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि 9 से 12 अगस्त तक प्रदेश में बारिश की स्ट्रांग एक्टिविटी नहीं है। हालांकि प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहेगा खासकर पूर्वी मध्य प्रदेश के 75% जिलों में बारिश के आसार हैं।
जाने कहां कैसी होगी बारिश
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार सतना चित्रकूट, मैहर, सीधी, सिंगरौली, अनुपपुर अमरकंटक, पन्ना में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही रीवा, मऊगंज, शहडोल, नर्मदापुरम पचमढ़ी, डिंडोरी, मंडला।कान्हा में मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। जबकि बालाघाट, बैतूल, खंडवा ओंकारेश्वर, बुरहानपुर, गुना, अशोकनगर, भिंड, दतिया रतनगढ़, शिवपुरी, सागर, दमोह, निवाड़ी ओरछा, टीकमगढ़, नरसिंगपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना पेंच, छतरपुर, सिवनी, कटनी , उमरिया बांधवगढ़, विदिशा उदयगिरि, जबलपुर भेड़ाघाट, शाजापुर, राजगढ़ भोपाल, रायसेन भीमबेटिका सांची, हरदा में हल्की बारिश रात्रि समय में खरगोन महेश्वर, सीहोर, बड़वानी बावनगजा, धार मांडू, इंदौर, देवास, आगर, उज्जैन महाकालेश्वर, श्योपुर कलां, मुरैना, ग्वालियर, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, नीमच हल्की बारिश की संभावना है।
24 घंटो के दौरान प्रदेश ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानो पर; नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। अधिकतम तापमान ग्वालियर, जबलपुर संभागों के जिलों में काफी गिरे एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। ग्वालियर, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से कम रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे ।न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे। कल से आज प्रातः तक भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, गरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में गरज-चमक तेज़ हवाएं चलीं।
प्रदेश भर के जिलों के वर्षा के अकड़े
मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी प्रदेश के वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिमी में) वारासिवनी 116.2, पानागर 110.2, सिंगरौली 110.2, बिजावर 93.0, बाजना 92.0, माड़ा 88.0, बरगी 87.0, रांझी 86.8, कोलारस 80.7, परसवाड़ा 78.4, घंसौर 78.0, सिहावल 77.2, रावटी 76.0, डबरा 75.0, कटंगी 73.8, बादामलहेरा 72.2, चुरहट 72.0, बरहाई 71.4, मटियारी 71.0, सरई 70.4, मंडला 68.8, बड़ागांव धसान 68.0, किरनापुर 65.4, भितरवार 65.0, पृथ्वीपुर 65.0, मलाजखंड 63.5, बिजाडंडी 63.1, लांजी 60.3, हनुमना 60.2, नारायणगंज 60.1, अलीपुर 59.0, नैनपुर 58.2, कुसमी 58.0, लिधौरा 58.0, बालाघाट 57.2, दतिया 56.0, शिवपुरी 56.0, पोरसा 55.0, मैहर 54.3, तिरोड़ी 54.1, इंदरगढ़ 53.0, बलदेवगढ़ 52.0, सिधी 51.0, जबलपुर 50.8, शाहपुरा-जबलपुर 49.2, देपालपुर 46.8, बरेला 46.5, खरगापुर 46.0, बिजुरी 45.2, टिमरनी 45.2, कैलाश 45.0, देवसर 42.4, बिरसा 42.2, चित्रंगी 42.2, बटियागढ़ 42.0, भेंदर 42.0, बिलहरी 42.0, गोटेगांव 42.0, तेंदूखेड़ा दमोह 41.8, चिनोर 41.2, गोरमी 41.0, सिवनी मालवा 41.0, विजयपुर 41.0, बदरवास 41.0, गौरिहार 40.4, मोहगांव 40.4, कोतमा 40.0, उज्जैन 40.0, जयतपुर 39.0, मझौली 38.0, बिछिया 36.6, मुरैना 36.4, जैतहरी 36.0, सिमरिया 36.0, जयसिंहनगर 36.0, बैहर 35.4, शाहगढ़ 35.2, बरघाट 35.2, केवलारी 35.2, ओरछा 35.0, गौतमपुरा 34.7, खैरलांजी 34.4, रतलाम 34.0, लालबर्रा 33.7, पटेरा 33.0, नईगढ़ी 33.0, धनौरा 33.0, जतारा 33.0, सबलगढ़ 32.0, निवाड़ी 32.0, ब्योहारी 32.0, टीकमगढ़ 32.0, बिलासपुर 31.2, जबेरा 31.0, दमोह 31.0, उमरिया 30.7, छपारा 30.0, गोहपारू 30.0, शाहपुरा-डिंडोरी 29.0, कराहल 29.0, पलेरा 29.0, लखनादौन 28.2, खातेगांव 28.0, चन्नौड़ी 28.0, पिछोर 28.0, बक्स्वाहा 27.4, बागली 27.0, करेरा 27.0, रामपुर 26.5, हट्टा 26.4, अमरपुर 26.3, नरवर 26.0, बदनावर 24.3, करांजिया 24.0, करेली 24.0, हरदा 23.4, रायपुरा 23.2, मऊ 23.0, गुढ़ 23.0, कुरई 23.0, बीरपुर 23.0, रायपुर कर्चुलियान 22.0, रीवा-शहर 21.2, सिवनी 21.2, गोहद 21.0, करकेली 20.5, रहटगढ़ 20.0, नौरोजाबाद 19.8, खजुराहो-एयरपोर्ट 19.2, घोड़ाडोंगरी 19.0, बड़नगर 19.0, गढ़ाकोटा 18.8, पचमढ़ी 18.2, पथारिया 18.0, घुघरी 18.0, शाहपुर 17.4, हर्राई 17.4, बहोरीबंद 17.2, मनगवां 17.0, सांवेर 16.8, पाली 16.8, निवास 16.6, हातोड़ 16.5, कटनी 15.8, मझौली 15.6, मवई 15.2, आमला 15.0, हटपिपल्या 15.0, रीवा-हुजूर 15.0, जवा 15.0, खनियाधाना 15.0, मानपुर 14.5, खकनार 14.2, अमरकंटक 14.0, अटेर 14.0, मिहोना 14.0, देवास 14.0, रीठी 13.2, सिरमौर 13.2, नरसिंहपुर 13.0, बुढ़ार 13.0
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments