weather:-दिन-भर-धूप-के-बाद-शाम-को-भोपाल-में-हुई-बारिश,-रीवा-का-36.2-डिग्री-रहा-तापमान,-दो-दिन-बाद-भारी-बारिश
भोपाल की बारिश - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमा हुआ है हालांकि कुछ जिलों में बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल में दिन भर धूप खिली रही शाम को अचानक बारिश शुरू हो गई। गुरुवार को कहीं बारिश हुई तो कहीं तेज गर्मी ने लोगों को परेशान किया। सागर और पचमढ़ी में एक-एक इंच पानी गिरा जबकि बालाघाट,बैतूल में आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, वहीं गुना और खंडवा में हल्की बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के अन्य जिलों में गर्मी का असर देखने को मिला। रीवा जिला लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मध्य प्रदेश के बड़े शहरों का तापमान  शहर            तापमान  भोपाल        32 डिग्री इंदौर            31.6 डिग्री ग्वालियर       34.5 डिग्री उज्जैन         31.5 डिग्री जबलपुर       32 डिग्री  रीवा             36.2 डिग्री 2 दिन बाद होगी भारी बारिश मध्य प्रदेश मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि प्रदेश में अगले 2 दिन तक तेज बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन सितंबर की शुरुआत तेज बारिश के साथ होगी। वेदप्रकाश सिंह ने बताया, आज अगस्त को बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हो रहा है। लो प्रेशर एरिया भी 30 अगस्त से एक्टिव हो जाएगा। इसका प्रभाव 2 दिन बाद देखने को मिलेगा। 3 से 4 सितंबर तक प्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान है।उन्होंने कहा कि फिलहाल मानसून ट्रफ समेत अन्य सिस्टम प्रदेश से दूर हैं। इस वजह से अगले 24 घंटे में प्रदेश में बारिश की खास एक्टिविटी नहीं रहेगी। कुछ जगहों पर हल्की बारिश जरूर हो सकती है। सीजन की 90 प्रतिशत बारिश पूरी मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में अबतक 35 इंच यानी सीजन की 90 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।सितंबर की शुरुआती में बन रहे बारिश के नए सिस्टम की वजह से एक बार फिर अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि सितंबर में मॉनसून के कोटो से ज्यादा बारिश होगी, जो बोनस साबित होगी।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भोपाल की बारिश – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमा हुआ है हालांकि कुछ जिलों में बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल में दिन भर धूप खिली रही शाम को अचानक बारिश शुरू हो गई। गुरुवार को कहीं बारिश हुई तो कहीं तेज गर्मी ने लोगों को परेशान किया। सागर और पचमढ़ी में एक-एक इंच पानी गिरा जबकि बालाघाट,बैतूल में आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, वहीं गुना और खंडवा में हल्की बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के अन्य जिलों में गर्मी का असर देखने को मिला। रीवा जिला लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

मध्य प्रदेश के बड़े शहरों का तापमान 
शहर            तापमान
 भोपाल        32 डिग्री
इंदौर            31.6 डिग्री
ग्वालियर       34.5 डिग्री
उज्जैन         31.5 डिग्री
जबलपुर       32 डिग्री 
रीवा             36.2 डिग्री

2 दिन बाद होगी भारी बारिश
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि प्रदेश में अगले 2 दिन तक तेज बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन सितंबर की शुरुआत तेज बारिश के साथ होगी। वेदप्रकाश सिंह ने बताया, आज अगस्त को बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हो रहा है। लो प्रेशर एरिया भी 30 अगस्त से एक्टिव हो जाएगा। इसका प्रभाव 2 दिन बाद देखने को मिलेगा। 3 से 4 सितंबर तक प्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान है।उन्होंने कहा कि फिलहाल मानसून ट्रफ समेत अन्य सिस्टम प्रदेश से दूर हैं। इस वजह से अगले 24 घंटे में प्रदेश में बारिश की खास एक्टिविटी नहीं रहेगी। कुछ जगहों पर हल्की बारिश जरूर हो सकती है।

सीजन की 90 प्रतिशत बारिश पूरी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में अबतक 35 इंच यानी सीजन की 90 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।सितंबर की शुरुआती में बन रहे बारिश के नए सिस्टम की वजह से एक बार फिर अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि सितंबर में मॉनसून के कोटो से ज्यादा बारिश होगी, जो बोनस साबित होगी।

Posted in MP