न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Thu, 18 Jul 2024 09: 38 PM IST
मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन अच्छी बारिश की संभावना है। हालांकि गुरुवार को भी दिनभर धूप निकली और उमस से लोग परेशान रहे।
दो दिन पहले इंदौर की सड़कों पर बारिश के बाद भरा पानी। – फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार Follow Us
पिछले दो दिनों से इंदौर में बादल छाए हुए हैं, लेकिन 14 जुलाई को हुई डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश के बाद तेज बारिश नहीं हुई है। इंदौर में अब तक 9.5 इंच बारिश हुई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 13.8 इंच बारिश हुई थी। बुधवार को अधिकतम तापमान 32.6°C और न्यूनतम तापमान 24°C था। गुरुवार को अधिकतम तापमान 5°C गिरकर 27.2°C और न्यूनतम तापमान 1°C गिरकर 23.2°C हो गया।
आज का मौसम
शुक्रवार को इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश से गुजर रहा है, और दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण प्रणाली भी सक्रिय है। पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है।
अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा और अशोक दामले ने कहा कि अगले पांच दिनों तक इंदौर और मध्य प्रदेश के अन्य हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। अब तक प्रदेश में औसतन 10.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 0.4 इंच कम है। पूर्वी हिस्सों में बारिश 15% कम हुई है, जबकि पश्चिमी हिस्सों में 7% अधिक हुई है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments