संदीप घोष। – फोटो : पीटीआई
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को सीबीआई की विशेष अदालत ने आठ दिनों की हिरासत में भेजा। सीबीआई मंगलवार दोपहर बाद घोष को निजाम पैलेस के सीबीआई दफ्तर से बाहर निकालकर अलीपुर की विशेष सीबीआई अदालत में ले गई। सीबीआई ने अदालत से संदीप की 10 दिनों की हिरासत की मांग की।
केंद्रीय जांच एजेंसी का दावा है कि वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार संदीप को उनके हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत है। सीबीआई ने अदालत को बताया कि एक बड़ा वित्तीय भ्रष्टाचार चक्र है और यह जानना आवश्यक है कि इस चक्र में कौन-कौन शामिल हैं। सीबीईआई की सारी बातें सुनने के बाद कोर्ट ने संदीप घोष को आठ दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। इस दौरान कोर्ट के आसपस वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया।
Comments