Wayanad Landslides: केरल में भूस्खलन के बाद से कई तरह की खबरें आ रहीं हैं. इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने इलाके के लोगों को ज्यादा डरा दिया है. जानकारी के अनुसार, प्रदेश के प्रभावित वायनाड जिले में शुक्रवार की सुबह जमीन के नीचे से एक अजीब आवाज सुनाई दी. यह रहस्यमयी आवाज काफी तेज थी जिसके बाद स्थानीय लोगों और अधिकारियों में दहशत फैल गयी. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल के दौरे पर आज पहुंच रहे हैं. इसको लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम इंतजाम किए गए हैं. कहां सुनाई दी तेज आवाज रहस्यमयी आवाज को लेकर अधिकारियों ने बताया कि अंबालावायल गांव और व्यथिरी तालुका में जमीन के नीचे से तेज आवाज सुनायी दी. वायनाड के डीएम डीआर मेघश्री ने इस घटनाक्रम को लेकर बताया कि घटना के बाद से इलाके के लोग डरे हुए हैं. सभी को सुरक्षित स्थानों पर भेजाने की व्यवस्था की गई है. आवाज आने के बाद डर से भागने लगे लोग वहीं, केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि वह भूकंपीय ‘रिकॉर्ड’ की जांच कर रहा है. स्थानीय स्तर पर जांच कर स्थिति का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक भूकंपीय रिकॉर्ड में हलचल का कोई संकेत नहीं प्राप्त नहीं हुआ है. इस बीच, जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है. पंचायत वार्ड के एक सदस्य ने एक न्यूज चैनल से बात की और कहा- आवाज शुक्रवार सुबह करीब 10: 15 बजे सुनी गयी जिसके बाद लोग डर से भागने लगे. Read Also : Wayanad Landslide : अपनी शादी के लिए कुछ पैसे जोड़ने पहुंचा था बिहार का रंजीत लेकिन… अब तक 226 लोगों की मौत केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई को हुए भूस्खलन में अब तक 226 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 131 लोग अभी भी लापता हैं. इस बीच, जमीन की नीचे से रहस्यमयी तेज आवाज आने से नया संकट पैदा हो गया है. इधर, लापता हुए लोगों की तलाश में व्यापक सर्च अभियान जारी है. सर्च ऑपरेशन में घटनास्थल से सुरक्षित बचाये गये लोग और पीड़ितों के रिश्तेदार भी शामिल हैं.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wayanad Landslides: केरल में भूस्खलन के बाद से कई तरह की खबरें आ रहीं हैं. इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने इलाके के लोगों को ज्यादा डरा दिया है. जानकारी के अनुसार, प्रदेश के प्रभावित वायनाड जिले में शुक्रवार की सुबह जमीन के नीचे से एक अजीब आवाज सुनाई दी. यह रहस्यमयी आवाज काफी तेज थी जिसके बाद स्थानीय लोगों और अधिकारियों में दहशत फैल गयी. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल के दौरे पर आज पहुंच रहे हैं. इसको लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम इंतजाम किए गए हैं.

कहां सुनाई दी तेज आवाज रहस्यमयी आवाज को लेकर अधिकारियों ने बताया कि अंबालावायल गांव और व्यथिरी तालुका में जमीन के नीचे से तेज आवाज सुनायी दी. वायनाड के डीएम डीआर मेघश्री ने इस घटनाक्रम को लेकर बताया कि घटना के बाद से इलाके के लोग डरे हुए हैं. सभी को सुरक्षित स्थानों पर भेजाने की व्यवस्था की गई है.

आवाज आने के बाद डर से भागने लगे लोग वहीं, केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि वह भूकंपीय ‘रिकॉर्ड’ की जांच कर रहा है. स्थानीय स्तर पर जांच कर स्थिति का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक भूकंपीय रिकॉर्ड में हलचल का कोई संकेत नहीं प्राप्त नहीं हुआ है. इस बीच, जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है. पंचायत वार्ड के एक सदस्य ने एक न्यूज चैनल से बात की और कहा- आवाज शुक्रवार सुबह करीब 10: 15 बजे सुनी गयी जिसके बाद लोग डर से भागने लगे.

Read Also : Wayanad Landslide : अपनी शादी के लिए कुछ पैसे जोड़ने पहुंचा था बिहार का रंजीत लेकिन…

अब तक 226 लोगों की मौत केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई को हुए भूस्खलन में अब तक 226 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 131 लोग अभी भी लापता हैं. इस बीच, जमीन की नीचे से रहस्यमयी तेज आवाज आने से नया संकट पैदा हो गया है. इधर, लापता हुए लोगों की तलाश में व्यापक सर्च अभियान जारी है. सर्च ऑपरेशन में घटनास्थल से सुरक्षित बचाये गये लोग और पीड़ितों के रिश्तेदार भी शामिल हैं.