Waqf Bill 2024: वक्फ संशोधन बिल के लिए जेपीसी का गठन हो गया है. जेपीसी में लोकसभा के 21 सांसद शामिल हैं. वहीं राज्यसभा के 10 सांसदों के नाम हैं. वक्फ संशोधन बिल के लिए कुल 31 सदस्यों की टीम बनी है. लोकसभा में शुक्रवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 में जेपीसी के लिए 21 लोकसभा सांसदों के नाम प्रस्तावित किए है. लोकसभा के 21 सांसदों में जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, अपराजिता सारंगी, संजय जयसवाल, दिलीप सैकिया, अभिजीत गंगोपाध्याय, डीके अरुणा, गौरव गोगोई, इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी , कल्याण बनर्जी, ए राजा, लावु श्री कृष्ण देवरायलू, दिलेश्वर कामैत, अरविंद सावंत, सुरेश गोपीनाथ, नरेश गणपत म्हस्के, अरुण भारती और असदुद्दीन ओवैसी को शामिल किया गया है. 21 MPs from Lok Sabha who will be members of the JPC are – Jagdambika Pal, Nishikant Dubey, Tejasvi Surya, Aparajita Sarangi, Sanjay Jaiswal, Dilip Saikia, Abhijit Gangopadhyay, DK Aruna, Gaurav Gogoi, Imran Masood, Mohammad Jawed, Maulana Mohibullah Nadvi, Kalyan Banerjee, A… https://t.co/CFOYj0tjY6 — ANI (@ANI) August 9, 2024 बीजेपी के 8 और कांग्रेस के तीन सदस्य शामिल बता दें, शुक्रवार को लोकसभा ने वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार करने के लिए संसद की संयुक्त समिति के गठन की इजाजत दे दी. साथ ही लोकसभा के 21 सदस्यों और राज्यसभा से 10 सदस्यों को नामित करने की अनुशंसा संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. लोकसभा से जिन 21 सदस्यों को शामिल किया गया है उनमें भारतीय जनता पार्टी के आठ और कांग्रेस के तीन सांसद शामिल हैं. संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने सदन में यह प्रस्ताव रखा जिसे ध्वनिमत से मंजूरी दे दी गई. समिति को शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के अंतिम दिन तक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. बीजेपी जगदंबिका पाल निशिकांत दुबे तेजस्वी सूर्या अपराजिता सारंगी संजय जायसवाल दिलीप सैकिया अभिजीत गंगोपाध्याय डीके अरुणा कांग्रेस गौरव गोगोई इमरान मसूद मोहम्मद जावेद समाजवादी पार्टी मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी टीएमसी तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी द्रमुक ए. राजा तेलुगू देसम पार्टी के लावू श्री कृष्णा जनता दल (यूनाइेड)दिलेश्वर कामत शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंतराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुरेश गोपीनाथ महत्रे शिवसेना के नरेश गणपत म्हास्के लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अरुण भारती एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी भी इस समिति में शामिल हैं. वहीं, जेपीसी को लेकर लोकसभा ने राज्यसभा से अनुशंसा की है कि वह इस संयुक्त समिति के लिए 10 सदस्य का चयन कर निचले सदन को सूचित करें. राज्यसभा के 10 सांसद जो जेपीसी के सदस्य होंगे वे हैं… बृज लाल डॉ. मेधा विश्राम कुलकर्णी गुलाम अली डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल सैयद नसीर हुसैन मोहम्मद नदीम उल हक वी विजयसाई रेड्डी एम. मोहम्मद अब्दुल्ला संजय सिंह डॉ. धर्मस्थल वीरेंद्र हेगड़े. गुरुवार को सरकार ने पेश किया था बिल सरकार ने वक्फ बोर्डों को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन से संबंधित विधेयक गुरुवार को लोकसभा में पेश किया था जिसे सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक एवं चर्चा के बाद संयुक्त समिति के पास भेजने का फैसला हुआ था.अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने सदन में ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024’ पेश किया और विभिन्न दलों की मांग के अनुसार विधेयक को संसद की संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजने का प्रस्ताव किया. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा था कि मैं सभी दलों के नेताओं से बात करके इस संयुक्त संसदीय समिति का गठन करुंगा. Also Read: राज्यसभा में फिर से भड़कीं जया बच्चन, विपक्ष ने किया वॉकआउट

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Waqf Bill 2024: वक्फ संशोधन बिल के लिए जेपीसी का गठन हो गया है. जेपीसी में लोकसभा के 21 सांसद शामिल हैं. वहीं राज्यसभा के 10 सांसदों के नाम हैं. वक्फ संशोधन बिल के लिए कुल 31 सदस्यों की टीम बनी है. लोकसभा में शुक्रवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 में जेपीसी के लिए 21 लोकसभा सांसदों के नाम प्रस्तावित किए है.

लोकसभा के 21 सांसदों में जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, अपराजिता सारंगी, संजय जयसवाल, दिलीप सैकिया, अभिजीत गंगोपाध्याय, डीके अरुणा, गौरव गोगोई, इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी , कल्याण बनर्जी, ए राजा, लावु श्री कृष्ण देवरायलू, दिलेश्वर कामैत, अरविंद सावंत, सुरेश गोपीनाथ, नरेश गणपत म्हस्के, अरुण भारती और असदुद्दीन ओवैसी को शामिल किया गया है.

21 MPs from Lok Sabha who will be members of the JPC are – Jagdambika Pal, Nishikant Dubey, Tejasvi Surya, Aparajita Sarangi, Sanjay Jaiswal, Dilip Saikia, Abhijit Gangopadhyay, DK Aruna, Gaurav Gogoi, Imran Masood, Mohammad Jawed, Maulana Mohibullah Nadvi, Kalyan Banerjee, A… https://t.co/CFOYj0tjY6

— ANI (@ANI) August 9, 2024 बीजेपी के 8 और कांग्रेस के तीन सदस्य शामिल
बता दें, शुक्रवार को लोकसभा ने वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार करने के लिए संसद की संयुक्त समिति के गठन की इजाजत दे दी. साथ ही लोकसभा के 21 सदस्यों और राज्यसभा से 10 सदस्यों को नामित करने की अनुशंसा संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. लोकसभा से जिन 21 सदस्यों को शामिल किया गया है उनमें भारतीय जनता पार्टी के आठ और कांग्रेस के तीन सांसद शामिल हैं. संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने सदन में यह प्रस्ताव रखा जिसे ध्वनिमत से मंजूरी दे दी गई. समिति को शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के अंतिम दिन तक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

बीजेपी

जगदंबिका पाल निशिकांत दुबे तेजस्वी सूर्या अपराजिता सारंगी संजय जायसवाल दिलीप सैकिया अभिजीत गंगोपाध्याय डीके अरुणा कांग्रेस
गौरव गोगोई
इमरान मसूद
मोहम्मद जावेद

समाजवादी पार्टी
मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी

टीएमसी
तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी

द्रमुक
ए. राजा

तेलुगू देसम पार्टी के
लावू श्री कृष्णा

जनता दल (यूनाइेड)दिलेश्वर कामत

शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंतराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुरेश गोपीनाथ महत्रे

शिवसेना के नरेश गणपत म्हास्के

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अरुण भारती

एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी भी इस समिति में शामिल हैं.

वहीं, जेपीसी को लेकर लोकसभा ने राज्यसभा से अनुशंसा की है कि वह इस संयुक्त समिति के लिए 10 सदस्य का चयन कर निचले सदन को सूचित करें.

राज्यसभा के 10 सांसद जो जेपीसी के सदस्य होंगे वे हैं…
बृज लाल
डॉ. मेधा विश्राम कुलकर्णी
गुलाम अली
डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल
सैयद नसीर हुसैन
मोहम्मद नदीम उल हक
वी विजयसाई रेड्डी
एम. मोहम्मद अब्दुल्ला
संजय सिंह
डॉ. धर्मस्थल वीरेंद्र हेगड़े.

गुरुवार को सरकार ने पेश किया था बिल
सरकार ने वक्फ बोर्डों को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन से संबंधित विधेयक गुरुवार को लोकसभा में पेश किया था जिसे सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक एवं चर्चा के बाद संयुक्त समिति के पास भेजने का फैसला हुआ था.अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने सदन में ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024’ पेश किया और विभिन्न दलों की मांग के अनुसार विधेयक को संसद की संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजने का प्रस्ताव किया. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा था कि मैं सभी दलों के नेताओं से बात करके इस संयुक्त संसदीय समिति का गठन करुंगा.

Also Read: राज्यसभा में फिर से भड़कीं जया बच्चन, विपक्ष ने किया वॉकआउट