Viral Video : महाराष्ट्र का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आप भी देखें आखिर क्या है इस वीडियो में खास
Viral Video : यूं तो कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल है जिसको देखना लोग बार-बार पसंद कर रहे हैं. दरअसल, महाराष्ट्र के डोंबिवली में सब्जी बेचने वाली महिला का बेटा सीए बन गया. रिजल्ट आने के बाद वह अपनी मां को सरप्राइज देने गया और अपनी मां को गले लगा लिया. वह सब्जी बेचने में व्यस्त थी. यह वाकया देखकर आस-पास खड़े लोगों को जब बेटे के सीए बनने के बारे में पता चला तो वे बधाई देने लगे.
सीए बनने के बाद मां के गले लगने और मां की आंखों से निकले खुशी के आंसू का वीडियो वहीं खड़े लोगों में से किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब वायरल हो गया है. इसपर यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मां-बेटे के प्यार की तारीफ कर रहे हैं. खबरों की मानें तो नीरा ठोंबरे डोंबिवली के गांधीनगर इलाके में सब्जी बेचती है और अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं. वह पिछले 25 साल से इसी पेशे में है.
योगेश, तुझा अभिमान आहे.
डोंबिवली पूर्व येथील गांधीनगर मधील गिरनार मिठाई दुकानाजवळ भाजी विकणाऱ्या ठोंबरे मावशींचा मुलगा योगेश चार्टर्ड अकाऊंटंट (C.A.) झाला.
निश्चय, मेहनत आणि परिश्रमांच्या बळावर योगेशने खडतर परिस्थितीशी तोंड देत हे दैदीप्यमान यश मिळवलं आहे. त्याच्या या… pic.twitter.com/Mf8nLV4E61
— Ravindra Chavan (@RaviDadaChavan) July 14, 2024 जैसे ही बेटे के सीए की परीक्षा पास करने की खबर उसके कानों में पड़ी, आंखों से खुशी के आंसू छलक गए. घर की स्थिति खराब होने पर भी मां ने अपने परिवार को सब्जी के बिजनेस में नहीं आने दिया और कड़ी मेहनत करके बेटे को पढ़ाया. पति की मौत के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन पर आ गई, लेकिन उसने हार नहीं मानी और बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाया.
Read Also : नौकरी के लिए मची भगदड़, टूटी रेलिंग, Video Viral
Comments