Haryana Politics: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का दामन थामने से पहले अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. जानें दोनों कुश्ती के खिलाड़ी के पार्टी में शामिल होने से कितना फायदा हो सकता है कांग्रेस को
| September 6, 2024 2: 47 PM
September 6, 2024 2: 47 PM
Vinesh Phogat Resigns : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है. कुश्ती के दो खिलाड़ी विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने पार्टी का दामन थाम लिया है. कुछ दिन पूर्व ही इन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी. इसके बाद से ही कयासों का दौर शुरू हो गया था. कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी छोड़ दी. दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात भी की.
भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।
जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं… pic.twitter.com/HasXLH5vBP
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 6, 2024 रेलवे की नौकरी छोड़ने को लेकर क्या कहा Vinesh Phogat ने? रेलवे की नौकरी छोड़ने की जानकारी फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी. उन्होंने एक लेटर शेयर करते हुए लिखा- भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से अलग करने का फैसला लिया है. अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी.
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को कहां से चुनाव में उतार सकती है कांग्रेस? ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश फोगाट को दादरी से कांग्रेस चुनावी मैदान में उतार सकती है जबकि बजरंग पूनिया बादली से टिकट मांग रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की ओर से किसी भी तरह का बयान इस सीट को लेकर नहीं आया है. जाट बहुल सीट से कांग्रेस पूनिया को उतार सकती है.
विनेश फोगाट के पार्टी में आने से कितना फायदा हो सकता है कांग्रेस को? कुछ दिन पहले विनेश फोगाट ने पंजाब-हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पहुंचकर किसानों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए. फोगाट का राजनीति में प्रवेश हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा बदलाव ला सकती है. यदि वह कांग्रेस का दामन थामतीं हैं तो खाप पंचायतों और किसानों के साथ मजबूत रिश्ते का लाभ पार्टी को दिलवा सकती हैं.
हरियाणा में कब है मतदान? हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा. इससे पहले 1 अक्टूबर को मतदान की तारीख तय थी. चुनाव आयोग ने बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार को ध्यान में रखा और मतदान की तारीख बदली. चुनाव आयोग ने कहा है कि अब हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना 4 अक्टूबर के बजाय 8 अक्टूबर को होगी.
Read Also : Haryana Politics: विनेश फोगाट का किसानों को समर्थन, चुनाव पर कितना डालेगी असर
Comments