लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एमपी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, विदिशा ने मंगलवार को लगभग 98 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया होने पर विदिशा नगर पालिका की विद्युत सप्लाई बंद कर दी थी। इससे नाराज नगर पालिका कर्मचारियों ने विद्युत वितरण ऑफिस कंपनी ऑफिस परिसर में मृत गाय और कचरा डाल दिया। मामला ऊपर पहुंचने पर नगर पालिका ने बाद में कचरा और गाय उठवा ली। बिजली कंपनी और नगर पालिका के बीच अजीब खींचतान देखने को मिल रही है – फोटो : अमर उजाला
विस्तार एमपी अजब है… सबसे गजब है। मध्यप्रदेश टूरिज्म के विज्ञापन की ये लाइनें बिल्कुल सटीक बैठती हैं। विदिशा में नगर पालिका और विद्युत वितरण कंपनी के बीच अजीबोगरीब लड़ाई होने का मामला सामने आया है। विद्युत वितरण कंपनी ने मंगलवार को लगभग 98 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया होने पर विदिशा नगर पालिका की विद्युत सप्लाई बंद कर दी थी। इससे बौखलाए नगर पालिका कर्मचारियों ने विद्युत वितरण ऑफिस कंपनी ऑफिस परिसर में मृत गाय और कचरा डाल दिया। वहां मौजूद चौकीदार ने इस घटना की सूचना विभाग के अधिकारियों को दी। उसके बाद नगर पालिका के कर्मचारियों ने रात आठ बजे के बाद कचरे और मृत गाय को परिसर से वापस उठवा लिया।
विद्युत वितरण कंपनी के डीई अंकुर मिश्रा ने बताया कि विदिशा नगर पालिका पर 98 लाख रुपये की विद्युत राशि का बिल बकाया है। इसकी सूचना हम नगरपालिका के सीएमओ को पहले दे चुके थे। इसके बावजूद भी बकाया बिल जमा न करने पर विद्युत वितरण कंपनी ने मंगलवार दोपहर को नगर पालिका की विद्युत सप्लाई बंद कर दी। लेकिन नगर पालिका ने विद्युत सप्लाई फिर से चालू कर ली। इस बात की खबर जब विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को लगी तो उन्होंने विद्युत सप्लाई फिर से बंद कर दी।
उन्होंने बताया कि बाद में विदिशा कलेक्टर की दखलंदाजी के बाद नगर पालिका की विद्युत सप्लाई वापस चालू कर दी गई। लेकिन लगभग रात आठ बजे नगर पालिका की कचरा गाड़ी विद्युत वितरण कंपनी के ऑफिस परिसर में आकर एक मृत गाय और कचरा डाल कर चली गई। इस बात की सूचना वहां मौजूद चौकीदार ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी को दी। उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। उसके बाद नगर पालिका के कर्मचारी आए और विद्युत वितरण कंपनी ऑफिस परिसर में पड़े हुए कचरे और गाय के शव को लेकर चले गए।
वहीं, विदिशा नगर पालिका के सीएमओ सीपी राय इस मामले पूरी तरह से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए। उन्होंने विद्युत विभाग के दफ्तर में नगर पालिका द्वारा कचरा फिंकवाने की घटना को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका ने बिजली विभाग के ऑफिस में कचरा नहीं फिंकवाया है। वहीं, बिजली विभाग की राशि बकाया होने की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि जल्दी ही इसका समाधान कर लिया जाएगा।
Comments