पीड़ित महिला और पुलिस – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
जनसुनवाई के दौरान विदिशा के कुम्हार गली में रहने वाली महिला ने अपने ऊपर केरोसीन का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। महिला वैजयंती बाई प्रजापति का कहना है कि कुछ महीने पहले उनके बेटे की मुख्य बाजार में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन उनके परिजन आज भी लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं।
विदिशा के कोतवाली पुलिस थाने में धमकियों को लेकर आवेदन भी दिया गया था पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वैजयंती बाई ने बताया कि करीब एक महीने से आरोपियों के परिजनों के इसी डर से वह कहीं और रह रही थी। लेकिन जब वह वापस अपने घर आई तो उसी मोहल्ले में रहने वाले आरोपियों के पिता रिश्तेदार और अन्य लोग महिला पर कोर्ट में गवाही आरोपियों के पक्ष में देने के लिए दबाव बना रहे हैं। लगातार राजीनामा के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उनका बेटा ही घर चलाता था, उसके जाने के बाद आर्थिक परेशानी आ गई है। आरोपियों की धमकी से और ज्यादा पीड़ित परिजन परेशान हैं। पुलिस सुनवाई नहीं होने के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
जनसुनवाई में आई महिला में जब तेल जैसे पदार्थ की महक आई तो मौके पर मौजूद पुलिस और अन्य अधिकारियों ने उसे रोका और उचित कार्रवाई की बात कही। दरअसल, कुछ महीने पहले कुम्हार गली में रहने वाली वैजयंती प्रजापति के बेटे की बीच बाजार हत्या कर दी गई थी। मामले में आरोपीयों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। लेकिन आरोपी के परिवारजन राजीनामा के लिए धमकी दे रहे हैं।
Comments