विदिशा जिले में एक बच्चे ने अपना सिर स्टील की गगरी में फंसा लिया। उसे निकलवाने में पुलिस को भी पसीना आ गया। पुलिस की मिन्नतों के बाद वेल्डिंग शॉप संचालक ने गगरी को कटर से काटा, तब कहीं जाकर बच्चे का सिर निकल सका। विदिशा में गगरी में फंसा बच्चे का सिर मशक्कत के बाद निकाला जा सका। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
विदिशा जिले में एक बच्चे ने स्टील की गगरी में सिर फंसा लिया। काफी मशक्कत के बाद भी उसे निकाल नहीं सका। इस दौरान उसका मुंह भी लहूलुहान हो गया। बाद में कटर से गगरी काटी गई और बच्चे का सिर निकाला गया।
बता दें कि विदिशा जिले की लटेरी तहसील के अंतर्गत आने वाले मुरवास में रहने वाला हबीब खान का लगभग 5 वर्षीय बेटे साजिद ने पानी पीने के लिए स्टील के गगरी के अंदर मुंह डाल दिया। इससे उसका सिर गगरी में फंस गया। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर परिजन सकते में आ गए। उन्होंने तमाम कोशिशें कीं पर बच्चे का सिर नहीं निकाल सके। जिसके पश्चात परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए। जहां डॉक्टर सक्सेना ने थाना प्रभारी बीडी सिंह को इसकी जानकारी दी। पुलिस बच्चों को लेकर गांव में ही वेल्डिंग की दुकान पर पहुंची, जहां वेल्डिंग कटर दुकान संचालक कलीम ने भी बालक का सिर निकालने से मना कर दिया। इस बीच बच्चा लगातार रो रहा था और उसे सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी।
थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने वेल्डिंग दुकान संचालक कलीम को विश्वास दिलाया। तब कहीं जाकर कलीम ने मशीन के सहारे 15 मिनट में गगरी का तालिका हिस्सा काटकर बच्चे का सर सुरक्षित गगरी बाहर निकाला।
Comments