थाने को घेराव करते आदिवासी समुदाय के लोग। – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
विदिशा की लटेरी में भील समुदाय की दहशतगर्दी के चलते क्षेत्र में अराजकता का माहौल बन गया है। भील समुदाय के लोगों बुधवार को पुलिस थाने की दीवार पर चढ़कर तहसील कार्यालय में बैठे लोगों पर पथराव कर दिया। पत्थरबाजी इस कदर घेर कर की गई कि जान बचाना मुश्किल हो गया।
दरअसल वन विभाग की सरकारी जमीन पर कब्जा कर जंगलों को नष्ट किया जा रहा है और वन अमला मौन साधे बैठा है। बता दें कि लटेरी के बनारसेना में जंगल की जमीन को लेकर यादव समाज और भील समुदाय में विवाद चल रहा था, लेकिन यह विवाद जंगल से निकलकर शहरों की ओर आ गया। भील समुदाय के लगभग 100 से अधिक लोगों ने लटेरी थाने पहुंचकर एक घंटे तक जमकर पथराव किया। इस पत्थरबाजी में कई लोग घायल हुए हैं।
पत्थरबाजी की घटना पर काबू करने के लिए पुलिस को आंशू गैस का इस्तेमाल किया। साथ ही पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की। पुलिस समय पर अलर्ट न होती तो बड़ी घटना घट सकती थी। सुरक्षा के लिहाज से लटेरी में जिले भर का पुलिस फोर्स के साथ प्रशाशनिक अमला मौजूद किया गया है। साथ ही घटना पर विदिशा कलेक्टर सहित एसपी खुद कमान संभाले हुए हैं।
Comments