रिवाबा ने क्यों लगाया स्थानीय सांसद पर लड़ाई कराने का आरोप
खबर के बारे में यह जानकारी सामने आ रही है कि रिवाबा जडेजा और जामनगर मेयर बीना कोठारी की किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद बीना ने रिवाबा से कहा, औकात में रहना, ज्यादा स्मार्ट न बने. इसके बाद रिवाबा को भी गुस्सा आ गया. वे भड़क गईं. इस झगड़े को देखते हुए, जब सांसद पूनम माडम बीच बचाव करने आईं, तो रिवाबा ने उन्हें भी सुना दिया. रिवाबा ने उन्हें कहा कि इस लड़ाई का जड़ वहीं है. पहले खुद आग को सुलगाया और अब उसे बुझाने की कोशिश कर रही है.
Comments