vande-bharat-express-:-प्रधानमंत्री-नरेंद्र-मोदी-3-वंदे-भारत-ट्रेन-को-दिखाएंगे-हरी-झंडी,-जानें-रूट
Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इन ट्रेनों को लेकर दक्षिण रेलवे की ओर से अहम जानकारी दी गई है. | August 31, 2024 7: 28 AM Vande Bharat Express : 31 अगस्त को यानी आज देश को दो और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र दक्षिण भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस की दो नयी सेवाओं की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर करेंगे जिसकी तैयारी कर ली गई है. दक्षिण रेलवे की ओर से इस संबंध में जनकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल -नागरकोइल वंदे भारत और मदुरै- बेंगलुरु छावनी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. नागरकोइल तक चलने वाली वंदे भारत कहां रुकेगी? दक्षिण रेलवे ने बताया कि नागरकोइल तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस केवल उद्घाटन के दिन डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से रवाना की जाएगी लेकिन इसकी नियमित सेवा चेन्नई एग्मोर (चेन्नई एषुंबूर) से होगी. यह बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिन पटरी पर दौड़ेगी. ट्रेन संख्या 20627 वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई एग्मोर से सुबह पांच बजे रवाना होगी और उसी दिन अपराह्न 1.50 बजे नागरकोइल पहुंचेगी. नागरकोइल जंक्शन पहुंचने से पहले यह तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडुगल, मदुरै, कोविलपट्टी और तिरुनेवेली में रुकेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन संख्या 20628 के रूप में नागरकोइल जंक्शन से अपराह्न 2.20 बजे रवाना होगी और रात 11 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी. मदुरै और बेंगलुरु छावनी के बीच वंदे भारत कहां रुकेगी? दक्षिण रेलवे ने बताया कि मदुरै और बेंगलुरु छावनी के बीच वंदे भारत सेवा मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 20671 के रूप में यह मदुरै से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और अपराह्न एक बजे बेंगलुरु छावनी पहुंचेगी. दक्षिण रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन दोपहर 1.30 बजे बेंगलुरु छावनी से रवाना होगी और रात 9.45 बजे मदुरै पहुंच जाएगी. दोनों ओर से सह डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, करूर, नमक्कल, सलेम और कृष्णराजपुरम पर रुकेगी. मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन कब से चलेगी? मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन एक सितंबर से चलेगी जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन आज करेंगे. ट्रेन रविवार को लखनऊ से रवाना होगी जबकि सोमवार को मेरठ से चलेगी. यह वंदे भारत ट्रेन ट्रेन हफ्ते में केवल छह दिन पटरी पर दौड़ेगी. मंगलवार को इसका संचालन नहीं होगा. मेरठ से लखनऊ के बीच 459 किमी की दूरी ट्रेन केवल 7.10 घंटे में तय कर लेगी. ट्रेन मुरादाबाद और बरेली में रुकेगी. मेरठ से ट्रेन सुबह 6.35 बजे चलेगी और मुरादाबाद में 8.35 जबकि बरेली में 9.56 पर पहुंचेगी. इसके बाद सीधे लखनऊ दोपहर में 01.45 बजे पहुंच जाएगी. ट्रेन वापसी में दोपहर 2.45 बजे लखनऊ से चलेगी और रात दस बजे मेरठ पहुंचेंगी. Read Also : Indian Railway : Vande Metro का ये वीडियो देखकर आप कह उठेंगे- वाह क्या ट्रेन है

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इन ट्रेनों को लेकर दक्षिण रेलवे की ओर से अहम जानकारी दी गई है.

| August 31, 2024 7: 28 AM

Vande Bharat Express : 31 अगस्त को यानी आज देश को दो और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र दक्षिण भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस की दो नयी सेवाओं की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर करेंगे जिसकी तैयारी कर ली गई है. दक्षिण रेलवे की ओर से इस संबंध में जनकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल -नागरकोइल वंदे भारत और मदुरै- बेंगलुरु छावनी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.

नागरकोइल तक चलने वाली वंदे भारत कहां रुकेगी? दक्षिण रेलवे ने बताया कि नागरकोइल तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस केवल उद्घाटन के दिन डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से रवाना की जाएगी लेकिन इसकी नियमित सेवा चेन्नई एग्मोर (चेन्नई एषुंबूर) से होगी. यह बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिन पटरी पर दौड़ेगी. ट्रेन संख्या 20627 वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई एग्मोर से सुबह पांच बजे रवाना होगी और उसी दिन अपराह्न 1.50 बजे नागरकोइल पहुंचेगी. नागरकोइल जंक्शन पहुंचने से पहले यह तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडुगल, मदुरै, कोविलपट्टी और तिरुनेवेली में रुकेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन संख्या 20628 के रूप में नागरकोइल जंक्शन से अपराह्न 2.20 बजे रवाना होगी और रात 11 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी.

मदुरै और बेंगलुरु छावनी के बीच वंदे भारत कहां रुकेगी? दक्षिण रेलवे ने बताया कि मदुरै और बेंगलुरु छावनी के बीच वंदे भारत सेवा मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 20671 के रूप में यह मदुरै से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और अपराह्न एक बजे बेंगलुरु छावनी पहुंचेगी. दक्षिण रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन दोपहर 1.30 बजे बेंगलुरु छावनी से रवाना होगी और रात 9.45 बजे मदुरै पहुंच जाएगी. दोनों ओर से सह डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, करूर, नमक्कल, सलेम और कृष्णराजपुरम पर रुकेगी.

मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन कब से चलेगी? मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन एक सितंबर से चलेगी जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन आज करेंगे. ट्रेन रविवार को लखनऊ से रवाना होगी जबकि सोमवार को मेरठ से चलेगी. यह वंदे भारत ट्रेन ट्रेन हफ्ते में केवल छह दिन पटरी पर दौड़ेगी. मंगलवार को इसका संचालन नहीं होगा. मेरठ से लखनऊ के बीच 459 किमी की दूरी ट्रेन केवल 7.10 घंटे में तय कर लेगी. ट्रेन मुरादाबाद और बरेली में रुकेगी. मेरठ से ट्रेन सुबह 6.35 बजे चलेगी और मुरादाबाद में 8.35 जबकि बरेली में 9.56 पर पहुंचेगी. इसके बाद सीधे लखनऊ दोपहर में 01.45 बजे पहुंच जाएगी. ट्रेन वापसी में दोपहर 2.45 बजे लखनऊ से चलेगी और रात दस बजे मेरठ पहुंचेंगी.

Read Also : Indian Railway : Vande Metro का ये वीडियो देखकर आप कह उठेंगे- वाह क्या ट्रेन है