upi-पेमेंट-कर-अब-खरीदें-एफिल-टॉवर-का-टिकट,-भारतीय-पर्यटकों-के-लिए-बड़ी-खुशखबरी
अगर आप फ्रांस के पेरिस स्थित एफिल टॉवर घूमना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है... क्योंकि पेरिस के एफिल टावर को देखने आने वाले पर्यटक अब भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI, यूपीआई) के जरिए इस ऐतिहासिक स्मारक की अपनी यात्रा बुक कर सकते हैं. आज यानी शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI, एनपीसीआई) ने यह जानकारी दी है. एनपीसीआई ने कहा कि उसकी शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स (एनआईपीएल) ने फ्रांस की ई-कॉमर्स और भुगतान कंपनी लायरा के साथ गठजोड़ किया है. उन्होंने कहा कि इसके तहत फ्रांस में यूपीआई भुगतान व्यवस्था को स्वीकार किया जाएगा और इसकी शुरुआत एफिल टॉवर से हो रही है. भारतीय पर्यटकों के लिए बड़ी सौगात फ्रांस जाने वाले भारतीय पर्यटकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं हैं. अब एफिल टावर घूमने जाने वाली भारतीय टूरिस्ट UPI पेमेंट का उपयोग कर बड़े आराम से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं. दरअसल फ्रांस की राजधानी पेरिस में इंडियन एंबेसी की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह के दौरान एनपीसीआई ने इसकी घोषणा की. भारतीय पर्यटकों के लिए यह इस कारण भी काफी अहम है कि एफिल टावर घूमने आने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों में भारतीयों का स्थान दूसरे नंबर पर हैं. यूपीआई के जरिये बुक कर सकते हैं टिकट अब फ्रांस घूमने जाने वाले भारतीय पर्यटक अगर एफिल टॉवर घूमना चाहते हैं तो वो यूपीआई के पेमेंट का इस्तेमाल कर बड़े आराम से ऑनलाइन टिकट खरीदकर एफिल टॉवर की अपनी यात्रा बुक कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात की इससे लेनदेन की प्रक्रिया बेहद तेज, आसान और परेशानी से मुक्त होती है. एनआईपीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितेश शुक्ला ने कहा कि उनका लक्ष्य ऐसी साझेदारी स्थापित करना और उपभोक्ताओं को सुविधाजनक तथा सुरक्षित सीमा पार भुगतान समाधान देने में सहयोग करना है. कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल जो भारतीय पर्यटक एफिल टॉवर के लिए टिकट लेना चाहते हैं वो यूपीआई सपोर्टेड ऐप्स के जरिए क्यूआर कोड स्कैन करके बड़ी आसानी से टिकट का भुगतान कर सकते हैं. इंडियन टूरिस्ट एफिल टॉवर के अलावा यूपीआई भुगतान कर होटल्स भी बुक कर सकते हैं. इसके अलावा वो यूपीआई के जरिए अन्य सेवाओं का भी भुगतान कर सकते हैं.  IndiaUPIFrance NewsPublished Date Fri, Feb 2, 2024, 9: 31 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर आप फ्रांस के पेरिस स्थित एफिल टॉवर घूमना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है… क्योंकि पेरिस के एफिल टावर को देखने आने वाले पर्यटक अब भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI, यूपीआई) के जरिए इस ऐतिहासिक स्मारक की अपनी यात्रा बुक कर सकते हैं. आज यानी शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI, एनपीसीआई) ने यह जानकारी दी है. एनपीसीआई ने कहा कि उसकी शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स (एनआईपीएल) ने फ्रांस की ई-कॉमर्स और भुगतान कंपनी लायरा के साथ गठजोड़ किया है. उन्होंने कहा कि इसके तहत फ्रांस में यूपीआई भुगतान व्यवस्था को स्वीकार किया जाएगा और इसकी शुरुआत एफिल टॉवर से हो रही है.

भारतीय पर्यटकों के लिए बड़ी सौगात
फ्रांस जाने वाले भारतीय पर्यटकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं हैं. अब एफिल टावर घूमने जाने वाली भारतीय टूरिस्ट UPI पेमेंट का उपयोग कर बड़े आराम से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं. दरअसल फ्रांस की राजधानी पेरिस में इंडियन एंबेसी की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह के दौरान एनपीसीआई ने इसकी घोषणा की. भारतीय पर्यटकों के लिए यह इस कारण भी काफी अहम है कि एफिल टावर घूमने आने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों में भारतीयों का स्थान दूसरे नंबर पर हैं.

यूपीआई के जरिये बुक कर सकते हैं टिकट
अब फ्रांस घूमने जाने वाले भारतीय पर्यटक अगर एफिल टॉवर घूमना चाहते हैं तो वो यूपीआई के पेमेंट का इस्तेमाल कर बड़े आराम से ऑनलाइन टिकट खरीदकर एफिल टॉवर की अपनी यात्रा बुक कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात की इससे लेनदेन की प्रक्रिया बेहद तेज, आसान और परेशानी से मुक्त होती है. एनआईपीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितेश शुक्ला ने कहा कि उनका लक्ष्य ऐसी साझेदारी स्थापित करना और उपभोक्ताओं को सुविधाजनक तथा सुरक्षित सीमा पार भुगतान समाधान देने में सहयोग करना है.

कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल
जो भारतीय पर्यटक एफिल टॉवर के लिए टिकट लेना चाहते हैं वो यूपीआई सपोर्टेड ऐप्स के जरिए क्यूआर कोड स्कैन करके बड़ी आसानी से टिकट का भुगतान कर सकते हैं. इंडियन टूरिस्ट एफिल टॉवर के अलावा यूपीआई भुगतान कर होटल्स भी बुक कर सकते हैं. इसके अलावा वो यूपीआई के जरिए अन्य सेवाओं का भी भुगतान कर सकते हैं. 

IndiaUPIFrance NewsPublished Date

Fri, Feb 2, 2024, 9: 31 PM IST