up-train-accident:-यूपी-के-गोंडा-में-ट्रेन-हादसा,-चंडीगढ़-एक्सप्रेस-के-कई-डिब्बे-पटरी-से-उतरे
Dibrugarh Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन के 10 से 12 डिब्बे पटरी से अलग हो गए और दो डिब्बे पलट गए. हादसा मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ. इस घटना में 2 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है. जबकि 31 अन्य घायल हो गये. डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा, रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. यह घटना दोपहर 2.37 बजे के आसपास हुई. रेल मंत्रालय ने की मुआवजे की घोषणा, मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता गोंडा ट्रेन दुर्घटना हादसे को लेकर रेल मंत्रालय ने मुआवजे की घोषणा कर दी है. मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है. सीआरएस जांच के अलावा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद जिलाधिकारी डॉ नेहा शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गये और अब तक 2 लोगों की मौत की सूचना है. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है और सभी मृतकों और घायलों को बाहर निकाला जा चुका है. घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि हादसे में 31 अन्य लोग जख्मी हुए हैं. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है. करीब 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे पर लिया संज्ञान, घायलों के उपचार का दिया निर्देश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए रेल हादसे का संज्ञान लिया. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए. भारतीय रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर भारतीय रेलवे ने बताया, पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. Up dibrugarh train accident: गोंडा ट्रेन हादसे की होगी हाई लेवल जांच, 2 की मौत, 31 घायल, मुआवजे की घोषणा 3 Up dibrugarh train accident: गोंडा ट्रेन हादसे की होगी हाई लेवल जांच, 2 की मौत, 31 घायल, मुआवजे की घोषणा 4 दो ट्रेनें रद्द, 11 के रूट बदले गए गोंडा में रेल हादसे के बाद दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि 11 ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है. हादसे के कारण संबंधित रेल खंड पर कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करके इन्हें दूसरे रास्ते से रवाना किया गया है.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dibrugarh Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन के 10 से 12 डिब्बे पटरी से अलग हो गए और दो डिब्बे पलट गए. हादसा मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ. इस घटना में 2 लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है. जबकि 31 अन्य घायल हो गये. डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा, रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. यह घटना दोपहर 2.37 बजे के आसपास हुई.

रेल मंत्रालय ने की मुआवजे की घोषणा, मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता गोंडा ट्रेन दुर्घटना हादसे को लेकर रेल मंत्रालय ने मुआवजे की घोषणा कर दी है. मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है. सीआरएस जांच के अलावा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद जिलाधिकारी डॉ नेहा शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गये और अब तक 2 लोगों की मौत की सूचना है. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है और सभी मृतकों और घायलों को बाहर निकाला जा चुका है. घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि हादसे में 31 अन्य लोग जख्मी हुए हैं. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है. करीब 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे पर लिया संज्ञान, घायलों के उपचार का दिया निर्देश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए रेल हादसे का संज्ञान लिया. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए.

भारतीय रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर भारतीय रेलवे ने बताया, पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

Up dibrugarh train accident: गोंडा ट्रेन हादसे की होगी हाई लेवल जांच, 2 की मौत, 31 घायल, मुआवजे की घोषणा 3 Up dibrugarh train accident: गोंडा ट्रेन हादसे की होगी हाई लेवल जांच, 2 की मौत, 31 घायल, मुआवजे की घोषणा 4 दो ट्रेनें रद्द, 11 के रूट बदले गए गोंडा में रेल हादसे के बाद दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि 11 ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है. हादसे के कारण संबंधित रेल खंड पर कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करके इन्हें दूसरे रास्ते से रवाना किया गया है.