unified-pension-scheme:-क्या-है-यूनिफाइड-पेंशन-स्कीम,-जानिए-इसकी-विशेषताएं
Unified Pension Scheme: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को शनिवार को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी गई. | August 25, 2024 7: 14 AM Ashwini Vaishnav Unified Pension Scheme: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लाखों सरकारी कर्मचारियों को त्योहार शुरू होने से पहले बड़ा तोहफा दिया. केंद्रीय कैबिनेट ने यूनीफाइड पेंशन स्कीम मंजूरी दे दी. इसके साथ ही सरकार ने यह भी बता दिया कि नई पेंशन योजना 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख कर्मचारियों को एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) से लाभ होगा. कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. क्या है यूनीफाइड पेंशन योजना और इसकी खूबियां क्या हैं? यूनीफाइड पेंशन योजना, यानी एकीकृत पेंशन योजना (UPS). इस योजना की कई विशेषताएं हैं. अगर किसी कर्मचारी ने न्यूनतम 25 साल तक काम किया तो रिटायरमेंट के तुरंत पहले के अंतिम 12 महीने के औसत वेतन का कम से कम 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में मिलेगा. अगर किसी पेंशनभोगी को मौत होती है तो उसके परिवार को मृत्यु के वक्त मिलने वाली पेंशन का 60 प्रतिशत परिवार को मिलेगा. अगर 10 साल के बाद नौकरी छोड़ते हैं तो दस हजार रुपए पेंशन मिलेगी. कर्मचारियों को अलग से अंशदान नहीं करना होगा, केंद्र सरकार 18 प्रतिशत अंशदान करेगी, कर्मचारी का अंशदान एनपीएस की ही तरह दस प्रतिशत होगा. महंगाई इंडेक्सेशन का लाभ मिलेगा. रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी के अलावा इकट्ठा राशि अलग से मिलेगा. हर छह महीने की सेवा के बदले मासिक वेतन (वेतन+डीए) का दसवां हिस्सा जुड़ कर रिटायरमेंट पर मिलेगा. पीएस के तहत सरकारी कर्मचारियों के लिए वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन. 25 साल नौकरी करने पर पूरी पेंशन मिलेगी. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एनपीएस या यूपीएस में से एक चुनने का विकल्प होगा. क्या है यूनीफाइड पेंशन योजना यूनीफाइड पेंशन योजना, यानी एकीकृत पेंशन योजना (UPS)

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Unified Pension Scheme: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को शनिवार को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी गई.

| August 25, 2024 7: 14 AM

Ashwini Vaishnav Unified Pension Scheme: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लाखों सरकारी कर्मचारियों को त्योहार शुरू होने से पहले बड़ा तोहफा दिया. केंद्रीय कैबिनेट ने यूनीफाइड पेंशन स्कीम मंजूरी दे दी. इसके साथ ही सरकार ने यह भी बता दिया कि नई पेंशन योजना 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख कर्मचारियों को एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) से लाभ होगा. कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की.

क्या है यूनीफाइड पेंशन योजना और इसकी खूबियां क्या हैं? यूनीफाइड पेंशन योजना, यानी एकीकृत पेंशन योजना (UPS). इस योजना की कई विशेषताएं हैं.

अगर किसी कर्मचारी ने न्यूनतम 25 साल तक काम किया तो रिटायरमेंट के तुरंत पहले के अंतिम 12 महीने के औसत वेतन का कम से कम 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में मिलेगा. अगर किसी पेंशनभोगी को मौत होती है तो उसके परिवार को मृत्यु के वक्त मिलने वाली पेंशन का 60 प्रतिशत परिवार को मिलेगा. अगर 10 साल के बाद नौकरी छोड़ते हैं तो दस हजार रुपए पेंशन मिलेगी. कर्मचारियों को अलग से अंशदान नहीं करना होगा, केंद्र सरकार 18 प्रतिशत अंशदान करेगी, कर्मचारी का अंशदान एनपीएस की ही तरह दस प्रतिशत होगा. महंगाई इंडेक्सेशन का लाभ मिलेगा. रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी के अलावा इकट्ठा राशि अलग से मिलेगा. हर छह महीने की सेवा के बदले मासिक वेतन (वेतन+डीए) का दसवां हिस्सा जुड़ कर रिटायरमेंट पर मिलेगा. पीएस के तहत सरकारी कर्मचारियों के लिए वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन. 25 साल नौकरी करने पर पूरी पेंशन मिलेगी. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एनपीएस या यूपीएस में से एक चुनने का विकल्प होगा. क्या है यूनीफाइड पेंशन योजना यूनीफाइड पेंशन योजना, यानी एकीकृत पेंशन योजना (UPS)