न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: दिनेश शर्मा Updated Mon, 29 Jul 2024 07: 55 AM IST
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उमेश यादव आज सुबह अपनी धर्मपत्नी तान्या वाधवा के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां आपने अलसुबह मंदिर में होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए। बाबा महाकाल की भस्म आरती करने के बाद गवान का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद भी मांगा।
Trending Videos
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया कि भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं, जो कि पूर्व में भी धर्मपत्नी तान्या वाधवा के साथ भगवान के दर्शनों का लाभ ले चुके हैं। बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे क्रिकेटर उमेश यादव ने मीडिया से कहा कि मैं बाबा महाकाल का कोई नया भक्त नहीं हुं। जब बाबा महाकाल का बुलावा होता है तो मैं यहां दौड़ा चला आता हूं। आपने बताया कि शुरुआत से ही मुझे बाबा महाकाल की आरती और यहां की ऊर्जा काफी आकर्षित करती है। बाबा महाकाल से मांगी गई मनोकामना के बारे में आपने बताया कि इस बार ओलंपिक में भारत को ज्यादा से ज्यादा गोल्ड मिले बस यही कामना बाबा महाकाल से की है।
जानिए कौन है क्रिकेटर उमेश यादव
उमेश कुमार तिलक यादव देवरिया जिले के एक भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं जो वर्तमान में विदर्भ क्रिकेट टीम, भारतीय राष्ट्रीय टीम और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर के लिए खेलते हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज, यादव ने 2008 से घरेलू स्तर पर विदर्भ के लिए खेलते आ रहे हैं और टीम के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला है। उन्होंने मई 2010 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) में पदार्पण किया। अगले वर्ष नवंबर में, यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। वह 2015 के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इंडियन प्रीमियर लीग में, वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2018 की नीलामी में, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4.2 करोड़ में खरीदा था।
विधायक गोलू शुक्ला भी पहुंचे बाबा महाकाल के दर्शन करने
आज सुबह की भस्म आरती में इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला भी शामिल रहे हैं, जिन्होंने अपने साथियों के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती मैं भगवान के दर्शनों का लाभ लिया। इस दौरान वे भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखाई दिए।
Comments