पत्रकारवार्ता में पुलिस ने किया मामले का खुलासा। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कछरवार निवासी राहुल रजक की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए वारदात में शामिल पिता और उसके नाबालिक पुत्र को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने शनिवार की शाम प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि मृतक राहुल रजक और करकेली निवासी अपचारी बालक के बीच रुपयों का लेनदेन था। घटना दिनांक को अपचारी बालक और राहुल दोनों ने करकेली के समीप स्थित बन्ना नाले के पास बैठकर शराब पी और नशे की हालत में दोनों के बीच विवाद हो गया। अपचारी बालक ने राहुल को धक्का दे दिया। राहुल समीप स्थित कुएं की दीवार में टकरा गया और उसके सर में गंभीर चोट आने की वजह से बेहोश गया।
घटना से भयभीत होकर अपचारी बालक अपने घर जाकर पिता को ले आया और दोनों ने मिलकर बेहोश राहुल की हत्याकर शव में पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि अपचारी बालक सहित घटना को अंजाम देने में मुख्य भूमिका में रहे पिता संतोष गुप्ता दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। घटना के संबंध में और जांच की जा रही है।
Comments