उमरिया जिले में युवाओं ने थाने में पुलिसकर्मियों के साथ राखी मनाई। उन्होंने पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधा और बदले में पुलिसकर्मियों ने भी रक्षा करने का वचन दिया। उमरिया में युवाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ राखी मनाई। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
उमरिया जिले के पाली थाना परिसर में “राखी के संग खाकी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देशन और मार्गदर्शन में युवा टीम उमरिया के सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान सभी पुलिसकर्मियों की कलाइयों पर राखी बांधी गई।
रक्षाबंधन के इस पूर्व कार्यक्रम में युवा टीम की बहनों ने पुलिसकर्मियों के माथे पर तिलक लगाकर परंपरागत तरीके से राखी बांधी, जिससे थाना परिसर का माहौल कुछ समय के लिए भाईचारे और प्रेम के अनोखे बंधन में रंग गया। पाली थाना प्रभारी मदनलाल मारवी ने इस अवसर पर कहा कि पुलिसकर्मी विपरीत परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज के प्रति अपने दायित्व निभाते हैं। ऐसे में समाज जब उनके साथ इस तरह की खुशियां साझा करता है, तो उनके हौसले और अधिक बढ़ जाते हैं।
युवा टीम उमरिया के लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि पुलिसकर्मी अपने घर और परिवार से दूर रहते हैं, और अक्सर त्योहारों पर भी अपने प्रियजनों के पास नहीं पहुंच पाते। जब सभी लोग अपने घरों में त्योहार मना रहे होते हैं, तब हमारे पुलिसकर्मी और सैनिक भाई हमारी सुरक्षा में लगे होते हैं। इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, ताकि हम उनके साथ यह पर्व मना सकें। कार्यक्रम में शामिल युवतियां खुशी सेन और शिखा बर्मन ने कहा कि पुलिस कर्मचारी अक्सर आम लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी खुशियों को दरकिनार कर देते हैं। इसलिए परिषद ने इन कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों के साथ रक्षाबंधन मनाने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर रक्षासूत्र पहनने के बाद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने बहनों को सुरक्षा के लिए तत्पर रहने का वचन दिया। इस कार्यक्रम में पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, बिरासनी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के संस्थापक पवन सम्भर, उपनिरीक्षक रामसोरूप संत, उप निरीक्षक गोविंद सिंह, सरिता ठाकुर, सहायक निरीक्षक शिवशंकर सिंह, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर यादव, दिनेश नामदेव, आरक्षक माखनलाल मार्को, अनिल पटेल, युवा हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, शिखा बर्मन, वैष्णवी बर्मन, राहुल सिंह, दीक्षा सिंह, प्रियंका बैगा और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments