बदमाशों के पीछे भागते पीड़ित युवक का सीसीटीवी फुटेज। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
उमरिया जिले के पाली क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। स्टेट बैंक पाली के सामने बाइक सवार बदमाश व्यक्ति से एक लाख 40 हजार रुपये लूटकर भाग गए।
उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरेंद्र कुमार मिश्रा सेंट्रल बैंक मंगठार से एक लाख 40 हजार रुपये निकालकर स्टेट बैंक पाली में एनईएफटी का फॉर्म लेने आए हुए थे। फॉर्म लेकर जैसे ही गेट के बाहर निकले वैसे ही बाइक सवार दो युवक उनसे रुपये छीनकर वहां से रफूचक्कर हो गए।
पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मदनलाल मरावी और एसडीओपी शिवचरण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वहां मौजूद सीसीटीवी के फुटेज खगाले तो बदमाश बाइक पर सवार होकर जाते हुए दिखाई दिए।
इस संबंध में एसडीओपी शिवचरण बोहित ने बताया कि स्टेट बैंक के सामने से लूट की घटना हुई है हम आरोपी को जल्द पकड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं।
Comments