चोरी की घटनाएं – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
उमरिया जिले का पाली एक ऐसा शहर है, जो औद्योगिक शहर के साथ ही साथ यह आध्यात्मिक शहर के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि यहां साक्षात मां बिरासनी विराजमान है। लेकिन यहां आपराधिक घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। जहां आए दिन दुकानों के ताले टूट रहे हैं। हर तरफ चोरी की घटनाएं निकलकर सामने आ रही हैं। लेकिन पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल होता हुआ नजर आ रहा है।
दरअसल, बीती रात मनोज ट्रेडर्स का ताला टूट गया। जहां चोरों ने लगभग 20 हजार रुपये नकद लेकर वहां से रफूचक्कर हो गए। एक ही दुकान नहीं उसके पहले भी तो कुछ दिनों पहले ही हरीश किराना जो वार्ड क्रमांक 7 मेन रोड में स्थित है, उसका ताला भी चोरों ने तोड़ा था और लगभग 50 हजार रुपये पार किया था।
चलिए एक और चोरी की बात बता दें कि इतना ही नहीं बीते महीने ही पाटिल साइकिल स्टोर का भी ताला टूट गया था। यानी यूं कहें कि लगातार आपराधिक घटनाएं शहर में बढ़ रही हैं। वहीं, पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से फेल हो गया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर जब पुलिस चोरों को नहीं पकड़ रही है तो पुलिस आखिर क्या काम कर रही है।
न तो अवैध गांजे का व्यापार रुक रहा है न तो अवैध शराब की बिक्री रुक रही है, न तो चोरी का सिलसिला रुक रहा है तो आखिर रुक क्या रहा है। यह लोगों के जेहन में सवाल बना हुआ है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या रोज ऐसी चोरी की घटनाएं निकल कर सामने आएगी और लोगों का पूरी तरह से खून पसीने की कमाई एक झटके में चोर उड़ा कर ले जाएंगे?
Comments