उमरिया में युवक पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
उमरिया में ऑनलाइन ठगी के शिकार युवक पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। उसका आरोप है कि पेट्रोल पम्प का लाइसेंस दिलाने के नाम पर उसके साथ ठगी की गई। अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो उसे वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
मामला उमरिया जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बलहौण्ड के अमरेंद्र नाथ चतुर्वेदी पिता राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी से जुड़ा है। जुलाई 2022 में अमरेंद्र ने इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप खोलने के लिए वेबसाइट पर सभी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके तीन दिन बाद ही किसी मनीष अग्रवाल ने फोन किया और दस हजार पांच सौ रुपये बतौर आवेदन शुल्क मांगे। इसके बाद कंफर्मेशन लेटर भेजा गया। उसमें 10 साल तक पेट्रोल पम्प संचालित करने की बात कही थी। इसके बाद करीब 14.53 लाख रुपये का भुगतान अलग-अलग खातों में किया गया। 15-20 दिन बाद अग्रवाल ने उसे फर्जी लाइसेंस भेज दिया। शंका हुई तो रीफंड मांगा गया। तब 17 मार्च 2023 को एसपी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई।
चतुर्वेदी का कहना है कि शिकायत दर्ज करने के 15 दिन बाद उसे थाने में बुलवाया गया। बयान दर्ज किए गए। इसके बाद किसी एसआई का फोन आया कि लोकेशन ट्रेस हो गई है। पटना (बिहार) ले गए। वहां फरियादी से ही दो हजार रुपये खर्च करवाए गए। फरियादी का कहना है कि आज तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। 27 जुलाई 2023 को इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई। तब पुलिस वाले चार अगस्त को फरियादी के घर पहुंचे और गाली-गलौज की। दर्ज शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
ब्राह्मण महासभा ने दिया ज्ञापन
चतुर्वेदी ने ब्राह्मण महासभा को यह जानकारी दी। महासभा ने एसपी को ज्ञापन देकर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की। एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया का कहना है कि ब्राह्मण समाज का ज्ञापन मिला है। जहां हम इसकी जांच करवा रहे हैं, जो भी तथ्य सामने आएंगे वैसी कार्रवाई की जाएगी।
Comments