उमरिया में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
उमरिया जिले की सब्जी मंडी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक युवक के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया गया। उसे हाथ-पैर बांधकर भरे बाजार पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
Trending Videos
दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले के सब्जी मंडी का बताया गया है। जानकारी के मुताबिक एक युवक मंडी में पिकअप वाहन लेकर खड़ा था, तभी वहां से गुजर रहे ऑटो ने उसकी गाड़ी में ठोकर मार दी। जिससे पिकअप का कांच टूट गया। बातचीत में विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते ऑटो चालक के परिवार के कई लोग मौके पर पहुंच गए और पिकअप वाहन चालक की जोरदार पिटाई कर दी। इतने में उनका मन नहीं भरा और उन्होंने उसके हाथ-पैर बांध दिए। लाठी, डंडे, चप्पल तथा जूते से उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं जो वीडियो सामने आया है उसमें एक महिला भी युवक से मारपीट कर रही है। उसके हाथ में चाकू भी था। जो महिला ने एक बार युवक की गर्दन पर भी रख दिया। बाद में लोगों ने उसे छुड़वाया। पिटाई होने के बाद उस युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल उमरिया ले गए, जहां जिला अस्पताल उसका इलाज अभी चल रहा है।
कोतवाली प्रभारी टीआई बालेंद्र शर्मा ने बताया कि यह वीडियो उमरिया के सब्जी मंडी की है। पिकअप वाहन और ऑटो चालक में हाथापाई हो गई थी फिर जिसके बाद ऑटो चालक के परिवार वालों ने पिकअप चालक को रस्सी से बांध कर मारपीट की है। इसमें दोनों को चोट आई है, दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। काउंटर एफआईआर हुई है। जांच की जा रही है।
Comments