tiger – फोटो : social media
विस्तार Follow Us
उमरिया जिले में लगातार बाघों की मौत की घटनाएं निकलकर सामने आ रही हैं। उमारिया के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघिन की मौत हो गई है। बाघिन की मौत की सूचना से हड़कंप मच गया है। यह घटना उमरिया जिले के पार्क के पनपथा कोर परिक्षेत्र के पथरहठा बीट के जंगल की है।
जानकारी के अनुसार मादा बाघिन का शव क्षत विक्षत अवस्था में संदिग्ध हालात में मिला है। प्रथम दृष्टया बाघिन का शव का तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। यह बाघिन के शरीर में घाव के निशान मिले हैं।
वहीं, अब सूचना के बाद पार्क प्रबंधन के उच्च अधिकारी फोरेंसिक टीम और डॉग स्कॉयड के साथ अब घटनास्थल पहुंचे। जांच के बाद मृत बाघिन का शव जला दिया गया। एक माह के भीतर ही बांधवगढ़ में तीन बाघों की मौत हो चुकी है, जिसमें दो बाघिन और एक बाघ अब शामिल हैं।
Comments