अस्पताल में भर्ती घायल व्यक्ति। – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
उमरिया जिले में पावर प्लांट में अपने ही साथी पर कन्वेयर बेल्ट कटर से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों में ड्यूटी बांटने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने गुससे में आकर अपने ही साथी के गले पर कन्वेयर बेल्ट कटर से हमला कर दिया था।
जानकारी के अनुसार पावर हाउस में कन्वेयर बेल्ट कटर से मर्डर करने प्रयास मामले में पुलिस ने पीड़ित के कलीग सुरजीत पिता संजय सिंह रघुवंशी निवासी खलौंध (पाली) के विरुद्ध अपराध क्रम 355/23 धारा 307 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। सूत्रों की माने तो गंभीर अपराध के इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुरजीत सिंह की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष रविवार को पेश कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 12 अगस्त शनिवार की दोपहर एक बजे आरोपी विश्वजीत सिंह ने अपने ही मजदूर साथी नागेंद्र सिंह पर धारदार कटर से गले में हमला कर दिया था। जहां वारदात कारित करने पर आरोपी विश्वजीत सिंह मौके से फरार हो गया था। बाद में श्री साईं नारायण कम्पनी के साइड इंचार्ज नदीम खान, लालेंद्र द्विवेदी एवम मनीष सिंह सहित दूसरे लोगों ने उसे पकड़ा और एमपीईबी में लगे सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया।
वहीं, घटना के बाद पीड़ित को लहूलुहान हालत में एमपीइबी कालोनी स्थित अस्पताल ले जाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार कर अविलंब शहडोल स्थित श्री राम अस्पताल ले जाया गया था। सूत्रों की माने तो इलाज के 24 घंटे बाद पीड़ित नागेंद्र सिंह की हालत स्थिर है।
Comments