प्याज के बढ़े दाम। – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश में लगातार महंगाई का दौर चल रहा है। पहले टमाटर और अब प्याज ने लोगों को रूलाना शुरू कर दिया है। हाल ही में टमाटर इस कदर महंगा हुआ था कि इसके दाम 150 रुपये के पार चले गए थे। धीरे-धीरे टमाटर तो रास्ते में आ गया, लेकिन अब प्याज के बढ़ते दामों में वृद्धि देखी जा रही है। प्याज की इस महंगाई ने गृहिणियों को परेशान करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि शायद ही ऐसी कोई सब्जी होगी या ऐसा कोई भी व्यंजन होगा, जिसमें प्याज का इस्तेमाल नहीं होता है। ऐसे में अब प्याज के भाव में उछाल ने सभी को परेशान कर दिया है। प्याज अब उमरिया जिले के पाली में 40 रुपये पहुंच गया है। वहीं, बाजार के जानकारों की मानें तो इस महंगाई में अभी और नाम भी जुड़ने वाले हैं। प्याज का भाव करीब 80 तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में बाजार में प्याज की आवक कम हो गई है और दामों में वृद्धि साफ तौर पर देखी जा रही है। हालांकि एक खुशखबरी सामने निकल कर आई थी कि प्याज अब 40 तो हो गया है, लेकिन उसके बाद टमाटर के दाम सस्ते हो गए हैं, जहां टमाटर का आज का भाव 80 रुपये प्रति किलोग्राम रहा है।
Comments