सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
उमरिया जिले में हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार सड़क हादसे ने दिल को दहला दिया है। शुक्रवार देर रात फिर दर्दनाक हादसा हो गया। उमरिया जिला मुख्यालय से होकर कटनी की ओर जा रहे नेशनल हाईवे 43 पर खड़े ट्रॉले में ट्रक घुस गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई।
दरअसल यह घटना दुब्बार मोड़ समीप की है, जहां कटनी की ओर से आ ट्रक मोड़ के समीप खड़े ट्रॉले से तेज गति से टकरा गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक में बुरी तरह फंस गया। वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पंहुची और ट्रक में फंसे घायल चालक को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया। तमाम प्रयासों के बाद उसे जेसीबी की मदद से ट्रक की बॉडी को काटकर बाहर निकाला गया है। गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाते समय चालक की मौत हो गई है। चालक कटनी जिले के बड़वारा के समीप के गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
Comments