प्रभावित गांवों में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
आदिवासी बाहुल्य उमरिया जिले के दो गांवों में डायरिया का प्रकोप फैल गया है और स्वास्थ्य विभाग को इस बात की भनक तक नहीं लगी। गंभीर बीमारी डायरिया से ग्राम बेलसरा में पिता-पुत्र और ग्राम करही में एक व्यक्ति की मौत हुई है। घटना की जानकारी के बाद जिले में हड़कंप की स्थित बन गई है।
Trending Videos
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देश पर जिम्मेदार स्वास्थ्य एवं राजस्व अमला गांव पंहुचा है, जहां कई बीमार लोगों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के जमीनी अमले सुपरवाइजर एवं एएनएम के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिले में करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बेलसरा एवं बरही में डायरिया बीमारी के प्रकोप की सूचना मिलते ही कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिला स्तर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतोष चौधरी तथा बीएमओ करकेली को दल बल तथा दवाइयों के साथ ग्राम बेलसरा तथा बरही के लिए रवाना किया है। दल संबंधित ग्रामों मे पहुंचकर घर-घर संपर्क कर चिकित्सा करना प्रारंभ कर दिए हैं। ग्राम बेलसरा एवं बरही में डायरिया बीमारी के फैलने पर चिकित्सा के लिए वहां के ग्रामीण जन डिण्डौरी जिले के शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे चिकित्सा के लिए रवाना हुए हैं। उनमें से बरही ग्राम के एक व्यक्ति की चिकित्सा के दौरान मृत्यु हो गई है। दो व्यक्ति की मौत ग्राम बेलसरा में ही हुई है।
कलेक्टर ने पूरी घटना की जांच तथा चिकित्सा व्यवस्था के लिए एसडीएम पाली टीआर नाग तथा तहसीलदार करकेली लक्ष्मी वर्मा, तहसीलदार नौरोजाबाद अभ्यानंद शर्मा को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए थे। सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव प्रारंभ कर दिया है। कलेक्टर द्वारा यह भी निर्देश दिए गए थे कि जो मरीज गंभीर रूप से पीड़ित हैं, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय उमरिया एंबुलेंस के माध्यम से भेजा जाए। अभी तक चार मरीजों को जिला चिकित्सालय उमरिया मे भर्ती कराया गया है।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने डायरिया प्रकोप की समय पर सूचना नहीं देने के कारण संबंधित क्षेत्र के सेक्टर सुपरवाइजर तथा एएनएम के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं।
Comments