विधायक रामकिशोर कावरे – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री और बालाघाट के विधायक रामकिशोर कावरे के नाम से चल रहा फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट। फर्जी आईडी बनाकर मंत्री के नाम से लोगों को गुमरा किया जा रहा है। इस फर्जी अकाउंट की जानकारी होते ही प्रभारी मंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी दी है कि अगर व्हाट्सएप से या फेसबुक से कोई भी आदेश या अन्य कोई भी चीज हो जैसे पैसे की मांग अगर हो रही है तो इससे बचें, क्योंकि मेरे नाम से किसी ने फर्जी आईडी बना ली है।
जब नेता ही देश और प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या होगा। जब नेताओं के ही फेसबुक हो या वाट्सएप हो जैसे अकाउंट हैक हो रहे हैं तो आम आदमी कैसे अपना बचाव कर पाएगा। हालांकि विधायक और प्रभारी मंत्री ने पुलिस में इसकी जानकारी दे दी है। साइबर सेल के माध्यम से पता लगाया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई भी जानकारी स्पष्ट रूप से निकाल कर सामने नहीं आई है।
Comments