प्रधानमंत्री को पसंद आ गई उज्जैन की वाहने सिस्टर्स की संतूर जुगलबंदी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शास्त्रीय संगीत के पटल पर उभरती उज्जैन की दो बेटियों संस्कृति व प्रकृति वाहने ने संगीत नाटक अकादमी एवं पीएमओ दिल्ली के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मलेशिया के प्रधानमंत्री सेरी अनवर इब्राहिम के समक्ष हैदराबाद हाउस में सितार और संतूर की अदभुत जुगलबंदी से समां बांध दिया। मलेशिया के प्रधानमंत्री के सम्मान में आयोजित समारोह में वाहने सिस्टर्स ने अपनी वादन प्रस्तुति से प्रधानमंत्री को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बता दें कि वे लगभग एक घंटा तक इनकी प्रस्तुति को सुनते रहे। प्रस्तुति के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि आप दोनों ने अपने मधुर वादन से मुझे और हमारे मेहमान को अति प्रसन्न कर दिया है। वाहने सिस्टर्स अंतरराष्ट्रीय पटल पर उज्जैन का नाम रोशन कर रही हैं। उज्जैन की दोनों बेटियां आकाशवाणी महानिदेशालय से ए-ग्रेड प्राप्त कलाकार हैं। इन्होंने अपने पिता लोकेश वाहने जो शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं, संगीत की शिक्षा ग्रहण की। हैदराबाद हाउस में दी गई प्रस्तुति में सितार, संतूर वादन के साथ तबला संगति मंदसौर के निशांत शर्मा द्वारा की गई।
प्रधानमंत्री को पसंद आ गई उज्जैन की वाहने सिस्टर्स की संतूर जुगलबंदी
Comments