Mouni Amavasya – Photo: Amar Ujala Expansion The Amavasya that falls in the month of Magha is known as Mauni Amavasya. Due to Mauni Amavasya being a Saturday this time, its importance has increased even more. This time Maghi Amavasya January 978 Means it will be celebrated on Saturday. Donating on this Mauni Amavasya falling in the month of Magh will reduce the malefic effects of Shani. Along with this, bathing in the rivers will also bring virtuous benefits. Seeing Shanishchari Amavasya, a large number of devotees will take bath in the Kshipra river of Ujjain, along with visiting the Triveni Sangam pilgrimage. Will take a holy dip. Astrologer Pt. Anand Shankar Vyas told that this time there will be five Saturdays in the month of Magh. Donating on this Shaniwar Amavasya for the retirement of Saturn’s half-and-a-half, Dhaiyya or other congenital Shani defects will be more beneficial. 988803 Auspicious time of bath 49996650 He told that the new moon of Krishna Paksha of Magh month January at 6 am , starting from the minute, which January at 2 o’clock , will last for minutes. Looking at Udaya Tithi को मौनी अमावस्या मनाई जाएगी। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान, दान करने से अक्षय पुण्य मिलता है।
प्रशासन ने किए व्यवस्था के चाकचौबंद इंतजाम
मोक्षदायिनी शिप्रा के त्रिवेणी संगम पर हजारों श्रद्धालु स्नान के लिए आएंगे। नवग्रह शनि मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। मंदिर में दर्शन और स्नान के लिए दो अलग-अलग कतार लगाई जाएगी। कड़ाके की ठंड के बीच पर्व स्नान होने से प्रशासन द्वारा इस बार अलाव के भी इंतजाम किए गए हैं। त्रिवेणी घाट पर हमेशा की तरह फव्वारे लगाए जा रहे हैं।
भीड़ को देखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं। घाट और मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए शेड का इंतजाम भी विशेष रूप से किया गया है। कुछ दिनों पूर्व कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने मंदिर और घाट का निरीक्षण भी किया था और आवश्यक निर्देश दिए थे। अनुमान है कि एक लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान के लिए आएंगे। इसे देखते हुए सुरक्षा बल भी तैनात किया जाएगा और वाहन स्टैंड सहित टे्रफिक व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए जाएंगे।
एक दिन पहले से आ जाते हैं श्रद्धालु
शनिश्चरी अमावस्या पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचल से श्रद्धालु आते हैं। ये एक दिन पूर्व ही धार्मिक नगरी में पहुंचते हैं। रात में शिप्रा किनारे ही भजन-कीर्तन करते हैं और अलसुबह स्नान करते हैं। प्रशासन द्वारा ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाए जाएंगे ताकि ठंड से बचाव हो सके।
Comments